Loading...
अभी-अभी:

पर्यावरण को बचाने के लिए नगर परिषद अध्यक्ष ने किया वृक्षारोपण का आयोजन

image

Aug 20, 2018

मनोज शर्मा : पर्यावरण को बचाने हेतु नगर परिषद अध्यक्ष अजय शुक्ला समेत समस्त स्टाफ, स्वयं सेवी संघटन, युवाओं सहित महिलाओं ने शासकीय नगर परिषद ग्राउंड, शासकीय मांगलिक भवन ,प्राचीन शंकर जी तालाब, शासकीय स्कूलों में बृहद बृक्षारोपण कर 500 बृक्षों का रोपण किया गया। यह सेमरिया का सबसे बड़ा बृक्षारोपण का आयोजन रहा।

नगर परिषद अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि पर्यावरण को बचाने ऐसे आयोजन लगातार जारी रहेंगे जिसमे सभी के सहयोग एवं लोगो को वृक्ष लगाने हेतु जागरूक किए जाने का अभियान जारी रहेगा। वरिष्ठ समाज सेवी अवनीश शुक्ला सहित समाज चिंतक पंडित अभयराम दास जिला गौ सेवा प्रमुख ने कहा कि अब वृक्षों को कटने से बचाने, वृक्षों को लगाने एवं उसे आजीवन सुरक्षित करने का समय आ गया है और उसे आजीवन सुरक्षित करने का हम सब संकल्प ले ,आयुष मेडिकल आफिसर डॉ के के गौतम ने औषधीय पौधे सहित  ज्यादा एक्सीजन देने वाले पौधे लगाने की जरूरत जो हमे प्राण वायु देते है और हम निरोगी रह सकते है नगर परिसद सी एम ओ के, के, मिश्रा ने कहा सार्वजनिक स्थलों में ऐसे कार्य पुनीत कार्य है इसे अब अभियान की तरह चलाकर हर जगह किया जाएगा

वृहद वृक्षारोपण कार्य नगर परिषद अध्यक्ष अजय शुक्ला, सी एम ओ, के के मिश्रा ,वरिष्ठ समाज सेवी अवनीश शुक्ला, समाज चिंतक अमित अभय रामदास, डॉ के ,के गौतम, सुपरवाइजर प्रार्थना द्विवेदी, कुसुम तिवारी, पुष्पा मिश्रा, सहित गौरव शुक्ला सहित समाज सेवियो की वजह से सफल आयोजन रहा।