Loading...
अभी-अभी:

हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार की आज पुण्यतिथि

image

Oct 13, 2018

प्रवीण दुबे : महान गायक कलाकार किशोर दा की आज पुण्यतिथि है इस अवसर पर खण्डवा में उनकी समाधि पर देशभर से उनके प्रशंसक खण्डवा पहुंचते है और उनकी समाधि पर दूध जलेबी का भोग लगाकर स्वरों के माध्यम से श्रधांजिली देते है।किशोर दा का जन्म खण्डवा में हुआ था वह अपनी जन्मभूमि खण्डवा के बहुत प्रेम करते थे देश दुनिया मे जहाँ भी वो अपना कार्यक्रम देने जाते थे तो वह अपना परिचय किशोर कुमार खण्डवा वाला कहकर देते थे। 

बता दें इसके चलते वह अपने जीवन का अंतिम समय खण्डवा में ही बिताना चाहते थे वह कहते दूध जलेबी खायेंगे खण्डवा में ही बस जायेगे दूध जलेबी उन्हें बहुत प्रिय थी इसलिये किशोर के दीवाने उनके जन्मदिन 4 अगस्त ओर पुण्यतिथि 13 अक्टूबर को इसका भोग उनकी समाधि पर लगाते है किशोर दा की अंतिम इच्छानुसार उनका अंतिम संस्कार खण्डवा में ही किया उसी स्थान नगरनिगम और प्रदेश सरकार ने समाधि ओर किशोर स्मारक का निर्माण कराया है किशोर प्रेमी चाहते है कि किशोर के घर को स्मारक बनाया जाए समय समय पर सरकार से इस कि मांग भी उठती रही है।

आज एक शाम किशोर दा के नाम जिसमे मुम्बई के आभास जोशी आर्केस्टा के साथ किशोर के गीत गायेंगे।किशोर अलंकरण सम्मान इस बार का निर्माता निर्देशक प्रियदर्शन सोमन नायर को दिया जाएगा लेकिन विधानसभा आचारसंहिता के होने से यह सम्मान उन्हें बाद में कार्यक्रम कर दिया जाएगा राज्य सरकार इस सम्मान में दो लाख की राशि और प्रशंसा पत्र देती है।