Loading...
अभी-अभी:

पर्यटन विकास निगम के कर्मचारियों नें काली पट्टी बांधकर किया विरोध

image

May 1, 2018

ग्वालियर के पर्यटन विकास निगम के कर्मचारियों नें मंगलवार को काली पट्टी बांधकर काम किया इन कर्मचारियों का कहना है कि वह आउट सोर्स कंपनियों के जरिए लंबे अरसे से काम पर रखे गए हैं।

उन्हें विभाग की ओर से संविदा कर्मी बनाए जाने के बाद नियमित करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन अब कर्मचारियों विभाग के अधिकारियों पर भरोसा नहीं है उनका कहना है कि उन्हें आठ से 10 साल तक काम करते हुए समय व्यतीत हो चुका है बावजूद इसके ना तो उन्हें संविदा पर रखा गया है और ना ही नियमितीकरण की कोई संभावना नजर आ रही है।

दूसरे विभागों के कई हजार अनियमित कर्मचारियों को जब सरकार नियमित करने जा रही है तो पर्यटन विकास निगम के कर्मचारियों के साथ भेदभाव क्यों बरता जा रहा है अकेले ग्वालियर में ही करीब 75 कर्मचारी काम करते हैं इनमें से तिघरा में कार्यरत कर्मचारियों को पहले ही हटा दिया गया है बाकी कर्मचारियों के भविष्य पर भी तलवार लटकी हुई है ऐसे में कर्मचारियों ने सरकार से उनकी तरफ गंभीरता से विचार करने की मांग की है।