Loading...
अभी-अभी:

ट्रैफिक पुलिस का आतंक, विदिशा बस स्टैंड के पास पार्किंग पर युवक को पीटा

image

Feb 28, 2019

दीपेश शाह- विदिशा बस स्टैंड के पास पार्किंग को लेकर विवेक नामक व्यक्ति को पुलिस ने इस कदर धुना कि उसको चक्कर आ गए। कुरवाई निवासी विवेक विदिशा में अपने निजी कार्य से आया हुआ था। बस स्टैंड पर गाड़ी साइड से लगाने की बात को लेकर कहा-सुनी पर पुलिस ने विवेक की जमकर पिटाई कर दी।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक व्यक्ति अपनी बाइक लेकर बस स्टैंड के पास खड़ा था। ट्रैफिक पुलिस वाले ने उसको साइड से गाड़ी लगाने को कहा। तब थोड़ी ही बात पर पुलिस वाला बिफर गया और उस लड़के की सरेआम जोर से पिटाई करने लगा। तभी और 2 पुलिस वालों ने उसे मना किया एवं समझा बुझाकर मामले को रफा-दफा किया।

पुलिस और आम नागरिकों के बीच सामंजस्य बिठाने की लगातार कोशिश जारी

देखने वाली बात यह है कि सरकार के बदलते ही पुलिस वालों के तेवर इतने उग्र होते जा रहे हैं कि वह मानवीयता ही भूलते जा रहे हैं। पुलिस वालों का आम आदमियों के लिए इस तरह का रवैया और कितना बिगड़ेगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। बहरहाल आपसी समझौते से इस मामले में कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है एवं मामले को रफा-दफा कर दिया गया है। एक और जहां नवागत एसपी विनायक वर्मा द्वारा पुलिस और आम नागरिकों के बीच सामंजस्य बिठाने की लगातार कोशिश की जा रही है, तो दूसरी तरफ इस तरह की वारदात से बात फिर से बिगड़ जाती है। कमलनाथ सरकार की प्रशासन और नागरिकों के बीच लचीला सामंजस्य बनाने की कोशिशें की जा रही है, लेकिन लगता है अपने पद के नशे में मदमस्त विदिशा पुलिस किसी और ही दिशा में जा रही है।