Loading...
अभी-अभी:

आदिवासी दलित संघटन के कार्यकर्ताओं ने किया वन विभाग का घेराव

image

Aug 25, 2018

सचिन राठौड़ - आज खंडवा सीसीएफ मनोज अग्रवाल के बड़वानी दौरे को लेकर जाग्रत आदिवासी दलित संगठन के लोग बड़वानी वनमंडल कार्यालय पर जमा होने लगे कार्यक्रताओं के आरोप है के वन पट्टो सहित विभिन्न मांगों को लेकर उन्होंने सीसीएफ से मिलने का समय मांगा था और 1 बजे उनसे मिलने का समय मिला था लेकिन जब मिलने गए तो सीसीएफ ने मिलने से इनकार कर दिया जबकी बड़वानी सहित अन्य जगह से भी लोग जमा हो गए थे।

पात्र लोगों को अभी तक नहीं मिली पट्टों की जमीन

लोगो का आरोप है 2005 वन अधिनियम के तहत पट्टों को लेकर दिशा निर्देश जारी हो चुके है जिसके बाद कई कब्जा धारियों ने आवेदन भी किये है लेकिन अब सीसीएफ मानकर व हरिजन समाज को लेकर स्थिति स्पष्ठ नही कर रहे है वहीं कई लोग ऐसे है जो पात्र होने के बावजूद भी उन्हें पट्टों से वंचित कर दिया गया है व कुछ लोगो से फारेस्ट कर्मियों ने पट्टे बनाने के नाम पर हजारों रुपए ले लिए और पट्टे अभी तक नही बने जिसको लेकर आज संगठन के लोग सीसीएफ से मिलने के लिए अड़ गए है।

अधिकारी नहीं दे रहे कोई जवाब

ग्रामीणों का आरोप है के न सीसीएफ मिल रहे न कोई जानकारी दे रहा है जबकी सीसीएफ डीएफओ के कमरे में बैठ कर मोबाइल चला रहे है इस मामले में जब मीडिया ने सीसीएफ से चर्चा करना चाही तो उन्होंने ने मीडिया से मिलने से भी इंकार कर दिया इतना ही नही कोई जवाबदार बात तक करने को तैयार नही हालांकि संगठन के कार्यकर्ता डेरा डाले जिला ऑफिस के सामने ही बैठे हुये है अब न मिलने का कारण सीसीएफ जाने या विभाग फिलहाल ग्रामीण सीसीएफ से मिलने की मांग लिए ऑफिस के बाहर ही बैठे है।