Loading...
अभी-अभी:

आदिवासी महिला ने सोसायटी प्रबन्धक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

image

Mar 22, 2018

सागर के खुरई विधानसभा के अंतर्गत मालथौन ग्राम में रहने वाली एक महिला ने सोसायटी प्रबन्धक के खिलाफ अपने साथ छेड़छाड़ की घटना होने पर और मालथौन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना होते देख आज सागर पहुंच कर एस पी ऑफिस पहुंच सोसायटी प्रबन्धक मिश्रा के खिलाफ एक आवेदन पत्र लिखकर एडनिशल एस पी पंकज पांडे को सौपा। 

पीड़ित महिला ने शिकायत में कहा है की आज से 15 दिन पूर्व सोसायटी प्रबन्धक ने मुझे अपने ऑफिस में अकेला पाकर मेरे साथ छेड़छाड़ और अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया है जिसकी शिकायत मैंने मालथौन थाने में की थी लेकिन आज तक सोसायटी प्रबन्धक पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है।

बता दें इस बीच आरोपी पीड़िता को धमकाता रहा जिससे परेशान होकर आज सागर आकर पीड़िता ने सोसायटी प्रबन्धक मिश्रा के खिलाफ एक आवेदन एस पी के नाम दिया है सोसायटी प्रबन्धक ने पीड़ित महिला का क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए पहले चार हजार रुपये मांगे थे  महिला ने प्रबन्धक मिश्रा को पैसे दे दिए लेकिन जब पीड़ित महिला का क्रेडिट कार्ड नही बना तो महिला फिर प्रबन्धक मिश्रा के पास पहुंची।

प्रबन्धक मिश्रा ने अपनी घर पर निजी प्रोग्राम होने की बात बोल कर उस पीड़ित महिला को टाल दिया, जब महिला सोसायटी प्रबन्धक के पास ऑफिस पर पहुंची तो प्रबन्धक ने अकेले होने का फायदा उठाकर पीड़ित महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी जिसकी रिपोर्ट मालथौन थाने में भी की थी लेकिन वहां कोई सुनवाई ना होने के कारण एस पी ऑफिस पहुंच कर महिला ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

जब पीड़ित महिला शिकायत लेकर एस पी ऑफिस पहुंची तो एडनिशल एस पी पंकज पांडे ने तत्काल ही पीड़िता को महिला थाने पहुंचा दिया और जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया।