Loading...
अभी-अभी:

दमोह में दो दिन में दो दुल्हनों ने लौटाई बारात

image

Apr 30, 2018

एक ने दूल्हे की बदसलूकी और एक ने शराबी से शादी ना करने का लिया निर्णय दूल्हा पहुंचा पुलिस थाने हर लड़की का अरमान होता है की उसे लेने बारात आये और वो अपने घर से डोली में विदा होकर पीया के घर जाए लेकिन आई हुई बारात और आधे से ज्यादा रस्म अदायगी हो जाने के बाद यदि दुल्हन बारात को बैरंग लौटा दे तो आप क्या कहेंगे लेकिन दमोह जिले में बीते दो दिनों में दो दुल्हनों ने कुछ ऐसा ही किया है।

दमोह जिले के हटा पुलिस थाने में दूल्हा पुलिस से गुहार लगा रहा है की दुल्हन ने उसके साथ सात फेरे नही लिए और ना ही डोली में विदा हो रही है पुलिस वाले भी दूल्हे की बातों को सुन रहे है और भरोसा दिला रहे है की शायद दुल्हन उसके साथ जाने को राजी हो जाए पर दुल्हन ने साफ इंकार कर दिया है की वो इस दूल्हे  के साथ नहीं जायेगी दूल्हे ने पुलिस को जो कहानी बताई उसके मुताबिक़ वो बारात लेकर हटा थाने के मानपुरा गावं बलराम लोधी के घर आया था शादी में जयमाला जैसी रस्मे हो चुकी थी लेकिन एक रस्म में हुए विवाद के बाद दुलहन और उसके परिवार वालों ने शादी से मना कर दिया।

करण सिंह नाम के दूल्हे ने जो कहानी बताई उसकी तस्दीक करने पुलिस और मीडिया की टीम जब मानपुरा गावं पहुंची तो माजरा कुछ और सामने आया दरअसल पार्वती नाम की लड़की ने करण सिंह से शादी से इसलिए इंकार किया क्योंकि करण सिंह ने शादी की रस्मो के दौरान ना सिर्फ बदसलूकी की बल्कि लड़की के भाई  मामा और पिता को कटार से मारने की कोशिश भी दूल्हे का ये रूप दुल्हन को नहीं भाया तो पार्वती ने शादी से इंकार कर दिया पार्वती उसका पिता और माँ साफ़ कहते है की दूल्हे का सलूक जब शादी के वक़्त ऐसा है तो शादी के बाद क्या होगा।

हालांकि पुलिस की शरण में आया दूल्हा करण सिंह इन आरोपों को गलत करार दे रहा है और ये कहता है की उसने ऐसा कुछ नहीं किया जिससे किसी की बेइज्जती हो।

शादी 29  अप्रेल की थी और 30  अप्रेल को दुल्हन की विदाई होनी थी लेकिन अपने घर डोली में बिठाकर दुल्हन को ले जाने की बजाये दूल्हा हाट के पुलिस थाने में डेरा डाले रहा और ये गुहार लगाता रहा है की उसकी दुल्हनिया उसे दिला दी जाए 30  तारीख यानी सोमवार की दोपहर से देर शाम आखिर हटा पुलिस ने करण सिंह की एक साधारण शिकायत दर्जकर ली है और थाना प्रभारी कह रहे है की इस मामले की जाँच की जा रही है।

एक लड़की ने अपने पिता और परिवार की इज्जत का ख़याल करते हुए बीच शादी में सात फेरों से इंकार कर दिया तो इस घटनाक्रम के ठीक एक दिन पहले इसी जिले में एक और बारात को बैरंग लौटना पड़ा ये मामला जिले के पटेरा थाने के बमूरिया गावं का है जहाँ एक दुल्हन ने अपने कल को देखते हुए शराबी दूल्हे से शादी करने से इंकार कर दिया बमूरिया गावं में इसी ब्लॉक के गाता गावं से बारात लेकर आये राहुल पाठक नाम के दूल्हे के साथ शादी से लड़की ने इंकार कर दिया मामले के मुताबिक़ दुल्हन बाकायदा जयमाला के लिए आई और जयमाल खुशियों भरे माहौल में हुई लेकिन जब दुल्हन को ये मालूम चला की दूल्हा शराब के नशे मे है तो स्टेज से उतरने के बाद उसने अपने माँ बाप से साफ़ कह दिया की वो शराबी के साथ जिंदगी नहीं गुजार सकती और तमाम कोशिशों के बाद भी दुलहन की विदाई नहीं हो सकी इस मामले में दुल्हन पक्ष मीडिया के सामने नहीं आ रहा है और ना ही अब तक पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज उन्होंने कराई है लेकिन जिस दूल्हे को शराबी होने की वजह से बैरंग बारात लेकर लौटना पड़ा वो दूल्हा और उसका परिवार साफ़ बता रहा है की शराब इस शादी के टूटने की वजह बनी हालांकि इस पक्ष ने भी पुलिस की शरण अब तक नहीं ली है।

बहरहाल एक नहीं बल्कि दो दो दुल्हनों ने एक दिन के अंतर से दो नजीरें पेश की है जहाँ एक मामला एक लड़की के आत्मसम्मान और उसके परिवार की इज्जत के साथ जुड़ा हुआ है तो दुसरे में एक बुरी लत के खिलाफ एक लड़की ने खुलकर ये सन्देश दिया है की नशे से होने वाली नारकीय जिंदगी से बेहतर से कड़ा और कठोर निर्णय और गावं की ये दो लड़किया देश की लड़कियों के लिए नजीर है तो महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण भी।