Loading...
अभी-अभी:

दो मंजीला निर्माणाधीन मकान की गिरी दीवार, मलवे मे दबे माँ और बच्चे

image

Sep 22, 2018

अनिल बैरागी - महिदपुर नगर पालिका की घोर लापरवाही के चलते दो मंजिला निर्माणाधीन मकान पडोसी के मकान पर जा गिरा जिसमे घर मे खाना खा रहे माँ के साथ 4 बच्चे मलवे मे दब गये जिसमे एक 3 वर्षिय आईशा के पेर मे लकडी आर-पार धस गई वही मॉ की हालत गम्भीर है बाकी दो बच्चो को मामुली चोत आई लेकिन सबसे हेरत की बात की रहवासी निकालने की कोशिश करते रहे लेकिन न तो मौके पर पुलिस पहुची और न नगर पालिका का अमला।

दरअसल महिदपुर के फकिर मोहल्ले मे रशिदा बी अपने बच्चो को खाना खिला रही थी तभी पडोसी रफिक शाह का दो मंजिला निर्माणाधीन भर भराकर कर ईन माँ-बच्चो के घर पर जा गिरा जिनकी चीख पुखार की आवाज रहवासियो ने सुन दो भागे और कढी मशक्कत के बाद सभी को निकाला जिसमे मासुम बच्ची आईशा के पैर मे लकडी आर-पार हो गई। वही 3 बच्चो सहीत गम्भीर घायल मॉ को निकाल महिदपुर के शासकिय अस्पताल पहुचाया।

जब घटना की जानकारी मिडिया ने फोन कर नगर पालिका के इन्जिनियर पार्थ पंचोली को देना चाही तो इन्जिनियर साहब ने फोन ही रिसिव नही  किया वही महिदपुर पुलिस भी मौके से नदारद रही वही बच्ची की स्थिती नाजुक होने के चलते उज्जैन जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है आपको बतादे की जिस मकान का निर्माण कार्य चल रहा था उसकी परमिशन नगर पालिका से नही ली गई थी यदी नगर पालिका के इन्जिनियर समय रहते निर्माणाधीन मकान का मुआयना कर लेते तो आज मासुम को बच्चो की जान सांसत मे न फसती।