Loading...
अभी-अभी:

शराब पी कर वाहन दुर्घटनाग्रस्त करने पर दो पुलिसकर्मी निलंबित

image

May 30, 2018

मध्यप्रदेश के बड़वानी के पुलिस अधीक्षक ने एक आरोपी को निजी वाहन से पेशी पर ले जाने के दौरान शराब पीने तथा वाहन दुर्घटनाग्रस्त करने के आरोप पर दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

जांच की रिपोर्ट आने के बाद होगी आगे की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक विजय खत्री ने बताया कि उन्होंने सेंधवा शहर थाने में पदस्थ आरक्षक मुकेश यादव तथा राजेश गणावा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है मामले की जांच अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सेंधवा को सौंपी गई है और जांच रिपोर्ट आने के उपरांत आगामी अन्य कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

दुपहिया वाहन सवार दो लोग घायल

उन्होंने बताया कि कल दोनों पुलिसकर्मी हत्या के प्रयास के आरोपी जगदीश मराठा को लेकर खेतिया स्थित न्यायालय गए थे लौटने के दौरान उनके निजी वाहन से दुपहिया वाहन को टक्कर लग गई थी जिससे दुपहिया वाहन सवार दो लोग घायल हो गए थे पुलिसकर्मियों की कार भी असंतुलित होकर पलट गई थी और दोनों पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।

ग्रामीणों ने किया पुलिस कर्मियों का घेराव

ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों का घेराव कर उन पर शराब के सेवन का आरोप लगाया था साथ ही उन्होंने आरोपी द्वारा कार चलाए जाने की भी शिकायत की थी ग्रामीणों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

मेडिकल परीक्षण में शराब पीने की बात हुई साबित

खत्री ने बताया कि मेडिकल परीक्षण में पुलिसकर्मियों के शराब पीने की बात सामने नहीं आई है साथ ही आरोपी द्वारा कार चलाए जाने की घटना की भी जांच कराई जा रही है।