Loading...
अभी-अभी:

दो हजार स्कूली बच्चो ने की अपनी पॉकेटमनी केरल पीड़ितों को दान

image

Aug 24, 2018

केरल में आई बाढ़ को लेकर झाबुआ के दो हजार बच्चो ने अपनी पॉकेट मनी केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए दान कर अनूठी मिसाल पेश की है। जब स्कूली बच्चो ने ये पहल की तो स्कूल प्रशासन भी बच्चो के साथ आया और इस अभियान में सहयोग कर झाबुआ के बाजार में हर दुकान और हर घर से चंदा एकत्रित किया। 

अलग अलग समूहों में अपने हाथों में बॉक्स लेकर झाबुआ के ये बच्चे हर दुकान और हर घर पर जा रहे हैं। ये आदिवासी बहुल जिले झाबुआ के वो स्कूली बच्चे हैँ जिन्होंने अपनी पॉकेट मनी केरल बाढ़ पीडित के लिए दान की हैं। अब अपने स्कूल प्रशासन के साथ ये बच्चे सभी दुकानों और घरों से लोगो से चंदा एकत्रित कर रहे है। बच्चो के इस जज्बे को देखकर हर कोई इनकी प्रशंसा कर इनको और इनके साथ आये शिक्षकों की प्रशंसा कर रहा हैं। बच्चो के इस अभियान में स्कूली बच्चो ने ऑर्केस्ट्रा के माध्यम से प्रस्तुति देकर बाढ़ में अपनी जान गंवा बैठें लोगो को श्रद्धांजलि भी दी बच्चो ने इस अवसर पर सभी के लिए राष्ट्रगान भी गाया।