Loading...
अभी-अभी:

आईटीआई में पढ़ने वाले युवक का संदूक में बंद मिला शव, दो युवक गिरफ्तार

image

Oct 12, 2018

अमित निगम - पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित प्रेसवार्ता में सीएसपी विवेकसिंह चौहान ने बताया कि बुधवार को एक युवक के गुमशुदा होने की शिकायत आई थी परिजनों ने बताया कि नीलेश बुधवार सुबह आईटीआई जाने के लिए निकला था उसके बाद घर नहीं लौटा परिजनों ने उसे तलाश किया लेकिन पता नहीं चल पाया रिश्तेदार के किराये के मकान पर पहुंचने पर वहां खून के छींटे दिखाई देने पर परिवार व पुलिस को शंका हुई जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की।

युवती ने दी पुलिस को सूचना 

तलाश करने पर पता चला की नीलेश को रिश्तेदार बादल पिता ईश्वरलाल जाट निवासी ग्राम छत्री (बिलपांक) ले गया संगीता व रेणुका ने नीलेश व बादल को मोबाइल लगाया लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला नीलेश के पिता ईप्का में ठेकेदार है उनके घर लौटने पर उन्हे अवगत करवाया देर शाम को रेणुका अल्कापुरी चौराहे के पास स्थित मां चामूंडा मंदिर के पास एक मकान पर पहुंची उक्त किराये के मकान में रेणुका के मौसी का लड़़का जितेंद्र कोचिंग पढाता है रेणुका जब घर पहुंची तो घर का दरवाजा खुला हुआ था और अंदर जाकर देखा तो वहां का फर्श धुला हुआ दिखाई देने के साथ ही दीवार पर खून के छींटे दिखाई दिए। इस पर उसने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने संदिग्ध लोगों को लिया हिरासत में

सीएसपी विवेकसिंह चौहान औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस व एफएफएसल अधिकारी अतुल मित्तल मौके पर पहुंचे खून के छींटे व फर्श के धुले हुए को देख शंका हुई इस पर पुलिस ने बादल को ग्राम छत्र में तलाश किया पुलिस ने मामले में गांव के छत्र निवासी कुछ लोगों संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया पूछताछ में उन्होंने हत्या कर शव को मांडव (धार) के जंगल में फेंकने की जानकारी दी इस पर देर रात को पुलिस ने मांडव के लिए रवाना हो गई थी।

पूछताछ जारी

सीएसपी चौहान ने बताया कि गुरुवार सुबह जंगल से शव को बरामद कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि नीलेश आरोपी गगन की पत्नी को मैसेज करता था इसलिए शंका होने पर उसने उसकी हत्या कर दी हत्या करने के बाद आरोपी नीलेश को एक लोहे की पेटी में बंद कर बाइक से धार जिले के मांडव ले गए जहां जंगल मे उसकी लाश को पेटी के साथ ही फेंक कर अपने घर चले गए। इस मामले में लोलिस अभी  ओर पूछताछ कर रही है।