Loading...
अभी-अभी:

फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर 3 EME सेंटर पहुंचे दो युवक, झांसे में दिए 4-4 लाख रुपये लिफाफे में लिया नियुक्ति पत्र

image

Aug 14, 2018

विवेक शर्मा - राजधानी भोपाल के बैरागढ़ में एक और ठगी का मामला सामने आया है बैरागढ़ स्थित 3 EME सेंटर ट्रेनिंग के लिए पहुंचे हिमाचल प्रदेश के दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उनके पास से पुलिस को पश्चिम बंगाल के परगना आर्मी सेंटर के दो फर्जी नियुक्ति-पत्र मिले हैं आरोपियों का दावा है कि उन्हें यह नियुक्ति पत्र रिटायर्ड आर्मी अधिकारी ने दिए हैं हालांकि परगना आर्मी सेंटर के अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के बताए नाम का कोई अधिकारी वहां नहीं है।

7 साल से नहीं हुई कोई भर्ती

टीआई महेंद्र सिंह चौहान  ने बताया सुभाष सिंह मिलिट्री ट्रेनिंग बटालियन 3 EME सेंटर में नायब सूबेदार है 31 जुलाई को हमीरपुर हिमाचल प्रदेश के रहने वाले अक्षय चौहान प्रमोद सिंह  3EMI सेंटर पहुंचे थे उन्होंने पश्चिम बंगाल के परगना जिले के आर्मी सेंटर से संपर्क किया गया तो बताया गया कि बीते 7 साल से उनके यहां कोई भर्ती ही नहीं हुई है ऐसे में किसी को भी कोई नियुक्ति पत्र दिए जाने का सवाल ही नहीं उठता है।

बैरागढ़ में दोनों आरोपियों को किया गया गिरफ्तार   

पुलिस ने शिकायत पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है अक्षय ने बताया कि पी के राय के नियुक्ति पत्र देने पर उसने उनसे पूछा था कि फिजिकल तो कुछ हुआ ही नहीं ऐसे में उन्हें आर्मी में भर्ती कैसे कर लिया जाएगा अक्षय के अनुसार इस पर राय का कहना था कि उसने अधिकारियों से बात कर ली है उन्हें फिजिकल देने की जरूरत नहीं है बैरागढ़ थाने में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।