Loading...
अभी-अभी:

UJJAIN: महाकाल में जल्द ही होगी दर्शन और भस्म आरती की बुकिंग

image

Mar 14, 2024

UJJAIN: महाकालेश्वर मंदिर में दिनोंदिन बढ़ती दर्शनार्थियों की संख्या को देखते हुए सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। इस कड़ी में मोबाइल ऐप तैयार किया जा रहा है। इसके जरिए भक्त भस्म आरती, शीघ्र दर्शन बुकिंग करने से लेकर दान भी दे सकेंगे। इसी ऐप के माध्यम से स्मार्ट पार्किंग में स्लॉट बुकिंग भी होगी। इतना ही नहीं ऐप से फ्लिप बैरियर भी खुलेंगे। ऐप सात- आठ दिन में लॉन्च होगा। मालूम हो कि मंदिर में भस्म आरती, शीघ्र दर्शन ऑनलाइन दर्शन व्यवस्था वेबसाइट के माध्यम से हो रही है। अब ऐप से भक्त शीघ्र दर्शन, अभिषेक पूजन, भस्म आरती, पुजारी, प्रतिनिधि आदि के बारे में जानकारी के साथ अन्य प्रकल्प की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। इस ऐप से श्रद्धालुओं को सबसे बड़ा फायदा होगा कि दर्शन के उन्हें लिए घंटों लाइन में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा।

ऐप से खुलेंगे फ्लिप बैरियर

मंदिर परिसर में जल्द ही मेट्रो ट्रेन की तर्ज पर फ्लिप बैरियर लगाए जाएंगे। शीघ्र दर्शन, भस्म आरती, विशेष अभिषेक, पूजन के लिए अलग-अलग बार कोड जारी होंगे, उससे ही बैरियर से एंट्री होगी। 

सर्माट पार्किंग की भी होगी सुविधा

ऐप से महाकाल मंदिर की स्मार्ट पार्किंग को भी जोड़ा जाएगा। लोग घर बैठे ऐप से पार्किंग बुक कर सकेंगे। इसमें भी बार कोड जेनरेट होगा, जिसे टैब करते ही स्मार्ट पार्किंग के बैरियर खुल जाएंगे

Report By:
Author
ASHI SHARMA