Loading...
अभी-अभी:

मित्र परिषद ऊमरी ने जलाशय संरक्षण के लिए चलाया अभियान

image

Jun 24, 2018

भिंड जिले की ग्राम पंचायत उमरी में सामाजिक संगठन मित्र परिषद ऊमरी द्वारा जलाशय संरक्षण अभियान के लिए कस्बे में प्राचीन तालाब को संरक्षित करने के लिए तालाब से जलकुंभी हटाने का कार्य किया गया मित्र परिषद के सदस्य मोहम्मद आजम खान के अनुरोध पर 1 सैकड़ा से अधिक समाज सेवियों ग्रामवासियों ने इस अभियान को रफ्तार दी।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीएमओ डॉक्टर डीके शर्मा एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट  प्रेसिडेंट भरत चतुर्वेदी अरविंद शर्मा आदि लोगों ने मित्र परिषद ऊमरी का सहयोग कर तालाब से जलकुंभी हटाने का कार्य किया गया वर्षा के जल को सहेजने के लिए तालाब से जलकुंभी निकालने का कार्य लगातार जारी रहेगा।

मित्र परिषद ऊमरी ने इसे अभियान का रूप दे दिया है और यह अभियान जब तक नहीं रुकेगा जब तक कि तालाब में पूरी तरीके से जलकुंभी नहीं हट जाती है
यह प्राचीन तालाब हैं जो 12 वीगा मैं फैला हुआ है जिसके आसपास श्री हरि उमेश्वर महादेव मंदिर श्री राम जानकी मंदिर और हनुमान मंदिर है।