Loading...
अभी-अभी:

चाकघाट बॉर्डर पर 400 श्रमिकों को यूपी पुलिस ने रोका, सभी मजदूरों को शेल्टर होम में किया क्वारंटाइन

image

May 4, 2020

अरविंद तिवारी : लॉक डाउन के कारण दूसरे प्रांतों में फंसे मजदूरों को यूपी पुलिस ने अपने यहां एंट्री नहीं दी। उनके वाहनों को बार्डर पर रोक दियागया है। फलस्वरूप सभी लोगों को पुलिस ने क्वारंटीन कर दिया है। इतनी बड़ी तादात में मजदूरों के पहुंचने पर पूरा अमला घंटो परेशान रहा। विभिन्न प्रदेशों में लॉक डाउन के कारण फंसे मजदूरों को यूपी पुलिस ने अपने यहां एंट्री नहीं दी।

यूपी पुलिस ने नहीं दी एंट्री 
महाराष्ट्र के सूरत, मुंबई, नागपुर सहित हैदराबाद, सिकंदराबाद, गुजरात सहित अन्य स्थानों में फंसे करीब चार सैकड़ा मजदूर ट्रकों में सवार होकर रीवा आए थे। वे राष्ट्रीय राजमार्ग क्र.30 से यूपी में प्रवेश करना चाह रहे थे लेकिन उनके वाहनों को यूपी पुलिस ने अपने यहां एंट्री नहीं दी और बार्डर पर ही उनको रोक दिया। 

यूपी पुलिस ने बॉर्डर को किया सील
इस बात की जानकारी मिलने पर त्योंथर SDOP के साथ चाकघाट पुलिस  पहुंच गई। सभी मजूदरों का एमपी प्रशासन ने मेडिकल परीक्षण कराया है और सभी को शेल्टर में क्वारंटीन हेतु भेजा गया है। प्रयागराज में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से यूपी पुलिस ने बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया है और एमपी पुलिस से किसी को भी प्रवेश नहीं देने को कहा है। फिलहाल सभी मरीज शेल्टर होम में मौजूद है।