Loading...
अभी-अभी:

उज्जवला योजना महिलाओं के लिए हो रही वरदान साबित

image

Jul 11, 2018

मेघनगर विकासखंड की ग्राम पंचायत हत्यादेली में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना  महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है इस उज्ज्वला योजना के तहत 156 कनेक्शन आज इन ग्रामीण महिलाओं को  निषुल्क वितरित किया गए शिविर के माध्यम से और  इसके पहले भी पुरे जिले में कलेक्टर के निर्देशा अनुसार शिविर के माध्यम से अभी तक प्रधानमन्त्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 60 हजार गैस कनेक्शन  बाट दिए गए है।

जिले में वितरण का काम अभी भी जारी है इस प्रधानमन्त्री उज्जवला योजना गैस कनेक्शन शिविर में वितरित के समय   क्षेत्रीय विधायक कलसिंह भाभर  भाजपा महिला मोर्चा जिलाअध्यक्ष आरती भानपुरिया, जनपद अध्यक्ष  भाजपा मंत्री सुशीला भाभर एवं कनिष्ठ खाद्यय आपूर्ति अधिकारी शवेसिंह गामड़ व् मेघनगर सुयस गैस एजेंसी  प्रबन्धक विजय डोडियार व् पुरे स्टाप की उपस्थिति में उज्जवला गैस कनेक्शन का वितरण  लाभार्थियों को किया जा रहा है उज्जवला गैस कनेक्शन मिलने से गामीण महिलाए बहुत ही खुश नजर आ रही है और बड़ी उत्सुकता से गैस कनेक्शन लेकर जा रहे है।

इन ग्रामीण महिलाओ का कहना है की पहले हमारे घर में चूले पर खाना बनाता था जिससे खाना बनाने में बहुत समय लगता था लकड़ी और कण्डे जलाना पड़ता था जिस से धुँआ होता था जिससे आँखो में जलन होती थी घर का काम भी समय पर नही होता था बच्चो को समय पर स्कुल नही भेज पाते थे  लेकिन अभी जो प्रधानमन्त्री द्वारा जो उज्ज्वल योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन निशुल्क दिए जा रहे जिससे अब  समय में ही खाना बनजाता है और घर का सारा कामकाज भी समय पर हो जाता है।