Loading...
अभी-अभी:

मुख्यमंत्री संबल योजना के अंतर्गत बिल माफ़ी योजना का भव्य कार्यक्रम इंदौर में मनाया गया

image

Jul 11, 2018

बिल माफ़ी  योजना के तहत क्षेत्र क्रमांक दो के कई गरीब परिवार को इसक लाभ मिला वही कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्र के गरीब इस कार्यक्रम में पहुंचे थे एक अनुमान के मुताबिक़ क्षेत्र क्रमांक दो के तकरीबन पांच हजार से अधिक गरीब परिवारों ने इस योजना का लाभ उठाया और अपने सालो से बकाया बिल की राशि  में छूट प्राप्त की इस योजना में लाभ प्राप्त करने वाले कई गरीब परिवारों ने  सालो से बिल नहीं भरा और  उनका बिल तकरीबन एक - एक लाख रूपये से अधिक हो गया था जो इस योजना के तहत पूरी तरह से माफ़ हो गया।

वही कार्यक्रम में शामिल होने आये  मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने   बताया की प्रदेश में तकरीबन एक करोड़ से अधिक  के  बिल माफ़ हुए है वहीं आने वाले समय में इस योजना का लाभ और लोग भी उठाये गए वही मध्यमवर्गीय परिवार को इस योजना से जोड़ने के लिए सरकार नई योजना ला रही है इसके तहत जो मध्यमवर्गीय परिवार इनकम टेक्स नहीं भरते है वह इस योजना का लाभ ले सकते है।

वहीं मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने  प्रदेश में  हो रहे महिला अपराधों पर चिंता जाहिर की है साथ ही उनका  कहना था कि   देश का  एक मात्र प्रदेश है जहां पर छेड़छाड़ और रेप जैसी घटनाओ को करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा   तक के कानून बनाये लेकिन उसके बाद  भी महिला के साथ हो रहे अपराधों में किसी तरह की कोई  कमी नहीं आई है इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है लेकिन अब इन समाज के दुश्मिनो से लड़ने के लिए समाज को भी आगे आना पड़ेगा और इसके लिए प्रदेश सरकार काम कर रही है और सभी को मिलाकर इन परिस्थियों का मुकाबला करना पड़ेगा।