Loading...
अभी-अभी:

आठनेर में हालात काबू में, प्रशासन ने लगाई धारा 144

image

Jul 13, 2018

बैतूल जिले के आठनेर क्षेत्र में जैसे ही सुबह हुई, लोगो ने बस स्टैंड पर एकत्रित होना शुरू कर दिया और अचानक शुरू हुआ एक छोटा सा प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक दोनो को हड़तक्षेप करना पड़ा और शाम होते होते स्तिथि पूरी तरह काबू में कर ली गयी, दरअसल आठनेर में 3 दिन से युवक के लापता होने से लोग वैसे ही डरे हुए थे कि बुधवार की शाम सुमित लाहरपुरे की लाश ताप्ती नदी के किनारे पड़ी हुई मिली। 

लोगो का गुस्सा सिर्फ इसीलिए फुट पड़ा क्योंकि 3 दिनों में भी पुलिस युवक का सुराग नही लगा पाई थी, वही हत्या का संभावित मामले को देखते हुए लोगो ने सड़को पर टायर जलाकर मुलताई भैसदेही और बैतुल के मार्ग अवरुद्ध कर दिए, कलेक्टर और एस पी ने जैसे तैसे मामला शांत कराने के प्रयास किये लेकिन इसी बीच सैकड़ो की संख्या में घरों से निकल आई। महिलाओ ने 2 शराब दुकानों में तोड़ फोड़ करते हुए आग लगा दी और पथराव कर दिया बेकाबू भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने जब हल्का लाठी चार्ज किया तो पूरे प्रदर्शन करी भूमिगत हो गए।

इस दौरान एस डी ओ पी अनिल शुक्ल को पथराव के चलते सिर में चोट या गयी। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। कलेक्टर शशांक मिश्र ने आठनेर में धारा 144 लगाई है और एस पी श्री तेनिवार ने युवक की मौत के मामले की जांच करने के लिए एस आई टी का गठन किया है फिलहाल हालात काबू में है। वही म्रतक के परिजनों ने मामले की जांच के साथ साथ हत्या की आशंका को देखते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।