Loading...
अभी-अभी:

पृथ्वीपुर में भयंकर गर्मी से आमजनता बेहाल

image

May 3, 2018

पिछले एक सप्ताह से पारा 42 डिग्री के पार पहुँच गया है डॉक्टरों के अनुसार इस मौसम में सर को ढककर रखे और भूखे पेट घर से न निकलने की सलाह दी जा रही है।

गर्मी से लोगो की हालत खराब है 42 डिग्री के पार पहुँचा तापमान टॉबिल से सर ढ़क कर घरो से निकल रहे है लोग प्रदेश में इस बार अप्रैल माह से  ही गर्मी अपने पूरे शबाब पर है तापमान में तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी से लोग परेशान है पृथ्वीपुर में भी पिछले एक हफ्ते से लगातार आसमान से आग बरस रही है।

माह के आखिरी सप्ताह में पारा 42 डिग्री के पार हो गया कल का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो अभी तक का सबसे अधिक तापमान था सुबह से ही तेज गर्मी के कारण लोगो का घरों से निकलना दूरभर हो गया है।

ऐसे में अपने जरूरी काम से निकलने वाले लोग सर को टॉबिल से ढ़क कर निकल रहे है गन्ने का रस और आइसक्रीम के ढेलो पर लोग अपनी प्यास बुझाकर थोड़ी राहत महसूस जरूर कर रहे है लेकिन इस तपते मौसम में सबसे बुरा हाल बेसहारा पशुओं का है सुबह से ही गर्मी का प्रकोप शुरू हो जाता है जो रात्री तकरीबन 09 बजे तक रहता है इस भयंकर गर्मी में बेजुबान जानवर छाया और पानी के लिए भटकते रहते है भीषण सूखे से जूझ रहे लोग पानी के लिए तो परेशान है ही ऊपर से तापमान में हो रही बढ़ोत्तरी से लोग यह नही सोच पा रहे है कि आखिर आगे के महीनों में क्या होगा।