Loading...
अभी-अभी:

प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के बच्चों को नहीं मिली यूनिफार्म, पुरानी ड्रेस में ही स्कूल जा रहे बच्चे

image

Oct 3, 2018

सचिन राठौड़ - शिक्षा सत्र आधा बीत जाने के बाद भी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के बच्चों को नहीं मिली यूनिफार्म बच्चे अभी भी पुरानी ड्रेस में ही स्कूल जा रहे है प्रभारी मंत्री ने 2 अक्टूबर तक दिए थे गणवेश बाटने के निर्देश लेकिन जिले के सभी प्राथमिक ओर माध्यमिक स्कूलों के बच्चों को अभी तक नई गणवेश नही मिल पाई है। राज्य शिक्षा केन्द्र से गणवेश के लिए करीब 7 करोड़ की राशि तो जारी हो गई लेकिन अभी तक स्व सहायता समूह ड्रेस नही बना पाए है।

जिले में 1 लाख 57 हजार बच्चो को गणगवेश दी जाने है लेकिन अभी तक 20 हजार ड्रेस ही बन पाई है ऐसे में बच्चों को गणवेश मिलने में काफी समय लगेगा अभी जिले में 20 स्व सहायता समूह की महिलाएं गणवेश बनाने में लगी हुई है ये बन जाने के बाद इन्हे स्कूलों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी इनकी ही है।

बच्चों को दो दो ड्रेस दी जानी है लेकिन अभी एक भी तैयार नही हो पाई है ऐसे में ड्रेस मिलने में ज्यादा देरी हो जाएगी गणवेश वितरण में हो रही देरी के बाद भी जिम्मेदार इस मामले में गम्भीर नही है राज्य शिक्षा केन्द्र से स्कूली बच्चों की गणवेश के लिये करोड़ो रूपये तो जारी हो गए है लेकिन अभी तक बच्चो को ड्रेस नही मिल पाई है बच्चे अभी भी गणवेश की राह तक रहे है।