Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस विधायक ने कृषि उपज मंडी में किया अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन

image

May 23, 2018

कृषि उपज मंडी देवरी में चल रहा है समर्थन मूल्य पर चना मसूर खरीदी केंद्रों पर व्यवस्था अनियमितता और लूट खसोट होने और समय पर उनकी उपज की तौल ना होने से परेशान किसानों की समस्याओं एवं डीजल पेट्रोल के मूल्य वृद्धि के विरोध को लेकर कांग्रेस के विधायक हर्ष यादव ने सैकड़ों किसानों के साथ कृषि उपज मंडी प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। 

विधायक हर्ष यादव ने कहा है कि गुरुवार को विकास यात्रा लेकर देवरी आ रहे जिले के प्रभारी मंत्री उमाशंकर गुप्ता का घेराव करेंगे और भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों का विरोध करें। विधायक हर्ष यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि समर्थन मूल्य पर चना मसूर की खरीदी मैं व्यापक अनियमितताएं की जा रही हैं केंद्रों पर हजारों की संख्या में ट्रैक्टर-ट्रालियां खड़ी हुई हैं लेकिन किसानों की उपज की तलाई नहीं हो रही है तुलाई के नाम पर केंद्र संचालकों द्वारा रुपए मांगे जा रहे हैं केंद्रों पर पीने के पानी की व्यवस्था छाया की भी व्यवस्था नहीं है। वहीं सरकार ने डीजल पेट्रोल के दामों में वृद्धि करके किसानों को लूटने का काम किया है क्योंकि सबसे अधिक खेती किसानी में किसानों को डीजल की आवश्यकता पड़ती है लेकिन सरकार ने किसानों के हित की अनदेखी की है। 

विधायक के धरना प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए SDM राकेश मोहन त्रिपाठी ने बार-बार आग्रह किया लेकिन विधायक ने उनके आग्रह को नहीं माना विधायक का कहना था कि जब तक मंडी में व्यवस्थाएं सुचारू नहीं हो जाती लूट खसोट बंद नहीं होती तब तक वह इस कड़कड़ाती गर्मी में धरना प्रदर्शन करेंगे और किसानों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे।