Loading...
अभी-अभी:

वीवीपैट मशीन का हुआ डेमो प्रदर्शन, जागरूकता अभियान शुरू

image

Jul 19, 2018

आगामी समय में होने वाले चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को वीवीपैट मशीन से कैसे सरलता से  मतदान किया जाए। इस मंशा को लेकर भारत सरकार निर्वाचन आयोग के द्वारा वीवीपैट मशीन के बारे में जागरूकता अभियान शुरू है इसी कड़ी में आज तहसील कार्यालय परसवाड़ा में वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन करते हुए क्षेत्रीय ग्रामीण जनों को तहसीलदार राजेश चंदेल द्वारा जानकारी देते हुए मतदाताओं को वीवीपैट मशीन के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक करने का कार्य किया गया।

ईवीएम मशीन के बाद अब भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं को जागरुक करने के लिए मतदाता जागरूक रथ द्वारा जागरूकता रथ में चलचित्र के माध्यम से वीवीपैट मशीन के बारे में साप्ताहिक बैठकी बाजार में वीडियो प्रदर्शित कर क्षेत्रीय ग्रामीण जनों को वीवीपैट मशीन की जानकारी दी गई वहीं तहसीलदार राजेश चंदेल ने बताया कि निर्वाचन आयोग के द्वारा सर्वप्रथम तहसील कार्यालय में इस मशीन का सैकड़ों ग्रामीणों के बीच प्रदर्शन किया गया है।

मतदाताओं को इस मशीन को कैसे उपयोग में लाया जाए उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है इसी तरह हर पोलिंग बूथ पर जाकर इस मशीन का प्रदर्शन किया जाएगा ताकि आने वाले समय मे होने वाले चुनाव के दौरान मतदाताओ को वीवीपैट मशीन का सरलता से उपयोग कर आसानी से मतदान करने मे किया जा सके, इस दौरान सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मतदाताओं ने वीवीपैट मशीन का उपयोग कर इस मशीन से होने वाले मतदान पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पहले जब हम मतदान करते थे तो हमें पता नहीं चलता था कि हम ने किसको मत दिया है परंतु अब इस मशीन के आ जाने से यह पता चल सकेगा थी हमने जिस निशान की बटन दबाया  है उस निसान तस्वीर तुरंत ही इसके डिस्प्ले पर दिखाई दे रही है जिससे यह पूर्ण रूप से संतोष जनक है।