Loading...
अभी-अभी:

वाल्मीकि संगठन ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नेपानगर में निकाली रैली

image

Mar 3, 2019

मनीष जायसवाल : वाल्मीकि संगठन ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नेपानगर में रैली निकाल धरना देकर मुख्य नगर पालिक अधिकारी अशोक कुमार भामोलिया सहित नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर एवं नगरपालिका अध्यक्ष राजेश चौहान को ज्ञापन दिया। 

उनका कहना है कि हमारी मांगे पूरी करो। काम नहीं तो वोट नहीं के नारों से नेपानगर के मुख्य मार्ग गूंज उठा। संस्थापक उमेश जंगाले ने बताया कि वाल्मिकी समाज की मांगे पूरी नहीं होने पर लोकसभा चुनाव सहित अन्य चुनाव का भी समाज जन बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि आज भी समाज के कई लोग बेरोजगार घूम रहे हैं। 

मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना चालू की गई और रोजगार देने का जिक्र है। किंतु यह कर्मियों के साथ केवल छलावा है। क्योंकि वर्ष में सफाई कर्मियों को केवल 100 दिन काम मिलेगा और 4000 दिए जाएंगे जिसमें आयु की सीमा 21 से 30 वर्ष रखी है और पाचवी पास होना भी अनिवार्य है जबकि समाज में कई लोग शिक्षा से वंचित है। कार्यक्रम में सम्मिलित हुए नेपानगर अध्यक्ष मनोहर दावरे ने कहा की समाज के सर्वांगीण विकास कार्यों में सहभागिता निभाते हुए सदैव तत्पर एवं प्रयासरत रहेंगे। जंगाले ने कहां कि वाल्मीकि समाज के इतिहास में पहली बार समाज जनों ने मजबूर होकर चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। यदि मांगे तत्काल नहीं मानी जाती है तो आगामी लोकसभा चुनाव सहित अन्य चुनाव का बहिष्कार करेंगे और मांगों को लेकर विरोध दर्ज कराते रहेंगे।