Loading...
अभी-अभी:

कानवन में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण

image

Dec 21, 2019

मनोज सोलंकी : बदनावर के ग्राम कानवन में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा अनावरण समारोह व भव्य नवनिर्मित आदर्श ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंदसिंह राजपूत थे। विशिष्ट अतिथि बदनावर विधायक राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, धार महाराज हेमेंद्रसिंह पंवार व धार के पूर्व विधायक जसवंतसिंह राठौर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमलसिंह पटेल ने की।  

जुलूस के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे अतिथि
कार्यक्रम के पहले मंत्री व विधायक जुलूस के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे। जुलूस में बेंड बाजो के साथ ही आदिवासी नृत्यदल भी शामिल था। जगह जगह स्वागत मंच लगाए गए थे। अतिथियों ने इस मौके पर स्वर्गीय राजा प्रेम सिंह दत्तीगांव शॉपिंग कंपलेक्स, पानी की टंकी, सीमेंट कांकरीट रोड, वृक्षारोपण (पशु हाट), सुलभ कांप्लेक्स सहित 5 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं आदर्श गौशाला का भूमि पूजन किया। 

जैसे ही प्रतिमा पर से पर्दा हटा, जय जय महाराणा के जय घोष लगे
कार्यक्रम पश्चात वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण अतिथियों द्वारा किया गया। जैसे ही प्रतिमा के ऊपर लगा पर्दा हटाया गया। वैसे ही जय जय महाराणा के जयघोष गूंज उठे। कानवन बस स्टैंड पर बड़ी व सुंदर प्रतिमा स्थापित की गई है। 

अब कानवन बना टप्पा तहसील
टप्पा तहसील कार्यालय का मंत्री राजपूत व विधायक दत्तीगांव ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर एसडीएम नेहा साहू, एसडीओपी जयन्तसिह राठौर, तहसीलदार योगेंद्रसिंह मौर्य, नायब तहसीलदार मनीष जैन, रवि शर्मा, जनपद पंचायत सीईओ तीजा पँवार, टीआई केएस गहलोत आदि ने स्वागत किया। टप्पा तहसील बनने से आसपास के कई किसानों को फायदा होगा।