Loading...
अभी-अभी:

न्याय पाने के लिए अपने परिवार के साथ दर दर भटक रही पीड़ित महिला

image

May 24, 2018

शहडोल निवासी राखी जैन 31 जनवरी को नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में शहडोल से सवार होकर 2 स्टेशन बाद अपने मायके  बुढ़ार  जा रही थी कि इसी दौरान  शातिर चोर महिला के ट्राली बैग से  लगभग 4 से 5 लाख कीमती जेवारत पार कर दिया था संदेह के आधार पर ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अमलाई के शातिर चोर गणेश को पकड़ जीआरपी पुलिस ने शख्ती से पूछताछ की तो वह चोरी करना स्वीकार किया था साथ ही चोरी का सारे जेवरात धनपुरी सराफा व्यवसी स्वर्ण कला केंद्र के संचालक राकेश सोनी को कम दामो में बेचना बताया था।

चोर ने स्वीकारा अपना जुर्म

जिसके आधार पर जीआरपी पुलिस  पूछताछ के लिए पुलिस रात को लेकर राकेश के घर दबिस दी इस दौरान  भाजपा के  राजनैतिक दबाब के चलते जीआरपी पुलिस को उल्टे पाव बैरंग वापस लौटन पड़ इस बात की शिकायत पीडित महिला ने रेलवे एसपी आरएस डेहरिया से की थी मामले की शिकायत के बाद आज रेल्वे एसपी जांच करने शहडोल पहुंचे थे लेकिन इसका कोई सार्थक परिणाम नही मिलने पर महिला अपने परिवार के साथ न्याय कि गुहार लगा रही है।

दर दर भटक रही पीड़ित महिला

परिवार वालो के साथ न्याय के लिए दर दर भटक रही पीड़ित महिला व उसके परिजनों ने आयोजित पत्रकारवार्ता में भाजपा के वरिष्ठ जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छाबड़ा  के दबाब के चलते  जीरापी पुलिस द्वारा चोरी का माल खरीदने वाले धनपुरी के स्वर्ण कला सराफा  व्यपारी राकेश सोनी  पर कार्यवाही नही करने का आरोप लगाते हुए आगामी विधान सभा चुनाव का जैन समाज द्वारा बहिष्कार करने का एलान किया है साथ ही इसका साफ असर देखने की चेतावनी दी है।

महिलाओ व बेटियों की सुरक्षा को लेकर उठाये सवाल

वही इस मामले में शहडोल जिले के ब्यौहारी विधायक राम पाल ने भाजपा पार्टी चोर उच्चको की पार्टी बताते हुए ये महिलाओ व बेटियों की सुरक्षा को भी लेकर कई सवाल खड़े किए है साथ ही इस मामले को आगे तक ले जाने कि भी बात कही।

नही की गई को कार्यवाही 

चोरी की कार्यवाही के दौरान चोरी की सामग्री खरीदने वाले सराफा व्यपारी राकेश सोनी के पक्ष में सराफा व्यपारी अध्यक्ष कार्यवाही के दौरान बाधा उत्पन्न करते हुए कार्यवाही न करने का दबाब बनते रहे कामयाब नही होने पर न्यायालय के चक्कर लगवाने के साथ साथ आंदोलन की भी धमकी दिया जो की कैमरे में साफ देखने को मिला रहा है।