Loading...
अभी-अभी:

महिला की हत्या की आशंका में ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन

image

Aug 18, 2018

दीपक चौरसिया - ग्रामीणों ने ज्ञापन में आरोप लगाए रामबाई 29 जुलाई को भानपुर के खेत में बने टपरे  में संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई थी जिसमें मृतिका के सोने गहने गायब मिले थे मृतक  के पुत्र लाल सिंह ने आरोप लगाया है कि उनकी मां रामबाई की नाक में पहनने वाली सोने की पूगारिया आरोपित बहादुर सिंह राजपूत द्वारा बमोरी के प्रभु यादव के यहां बेचने का प्रयास किया था उनके द्वारा मना करने पर उक्त पुगारिया चांदपुर  ग्राम में किसी सोनी के यहां बेच दी है।

उन्होंने बताया कि आरोपित उनके खेत के सामने रहता था और शराबी है तथा मेरी मां के पास सोने चांदी के जेवरात ज्यादा सूखा राहत राशि 24000 रखे हुए थे  जो  भी ले गए और रामबाई की गला दबाकर हत्या की गई है मृतक के पुत्र लाल सिंह ने आरोप लगाया है कि आरोपित बहादुर लगातार खेत बेचने के लिए दबाव बना रहा है जब मेरी मां ने खेत बेचने से मना कर दिया तो आरोपी द्वारा उनकी हत्या कर दी गई।

उनके जेवरात और नकदी  रुपए लेकर भाग गया उन्होंने मामले में आरोपित के विरुद्ध हत्या का मामला कायम कर गिरफ्तार  करने की मांग की है इस संबंध में पुलिस थाने में पदस्थ एसआई ए  एल खेरवार ने बताया कि मामले में ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन दिया गया है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है जांच के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

ज्ञापन देने वालों में मृतका के पुत्र लाल सिंह हेमराज जयराम गब्बर सिंह दरबार रघुवीर टीकाराम श्याम लाल शर्मा कमलेश गोविंद राजकुमार निजाम नरेंद्र मनोज रमन रामप्रसाद मुकुंदी सूरत दुर्गा थम्मन मनमोद , गाटोली सहित 50 से अधिक ग्रामीण मौजूद थे।