Loading...
अभी-अभी:

ग्रामीणों ने शासन प्रशासन पर लगाए आरोप, गांव में प्रधानमंत्री आवास जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं

image

Nov 20, 2018

सुरेश नागर : नरसिंहगढ़ ग्राम बावड़िया के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है ग्रामीणों ने अपने घरों की दीवारों पर लिख दिया है काम नहीं तो वोट नहीं। दरअसल ग्रामीणों ने कहा की गांव में शासन की मूलभूत सुविधाएं जैसे शौचालय, प्रधानमंत्री आवास कुछ भी नही मिला है गांव के लोग सुविधाओं के लिए तरस रहे ग्रामीणों का कहना है अब जनप्रतिनिधियों को भी खाली हाथ लौटायेंगे वर्षों से कोरा आश्वाशन मिल रहा है इन नेताओं पर विश्वास कैसे करे।

वही चुनाव आयोग के 100% मतदान के मिशन में विकास कार्यों का ना होना बड़ा रोड़ा बन रहा है  निराश ग्रामीणों के अनुसार कई बार जनप्रतिनिधियों के अलावा तहसील,एसडीएम व जिला कलेक्टर सहित अपनी शिकायत सभी जिम्मेदारों को देने के बावजूद भी सुनवाई कही भी नहीं हो रही है। निराश होकर हमें मतदान नहीं करने का निर्णय लेना पड़ रहा है। प्रशासन हमारी सुविधाओं पर ध्यान देता है और वचन देता है तो हम भी मतदान के लिए तैयार हैं।