Loading...
अभी-अभी:

मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर ग्रामीणों ने वोट न देने का लिया निर्णय

image

Oct 25, 2018

हिन्दुसिंह यादव - वहीं आगर मालवा जिले में कई गांव ऐसे है जहाँ मूलभूत सुविधाओं एव विकास से वंचित से ऐसा ही एक गांव है ग्राम पंचायत राजाखेड़ी का ग्राम पायरी में जहाँ ग्रामीणों ने 28 नवम्बर को होने वाले मतदान में वोट नहीं करने का निर्णय किया गया है ग्रामीणजन की नाराज़गी है कि जब भी चुनाव आते हैं नेता बड़े बड़े वादे करके चले जाते हैं, गांव में सड़क नहीं होने के कारण, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी गांव तक नहीं आते, एम्बुलेंस सेवा भी अभी तक गांव तक नहीं मिली, डिलेवरी के दौरान तीन किलोमीटर दूर पचेटी सड़क तक लेकर जाना पड़ता है।

यहाँ के ग्रामीणों ने बताया है कि आजादी के बाद से है इस गांव में सड़क और पानी की समस्या से झूझ रहा है, हम आप को यह  बता दे कि इस गांव में लगभग 3 किलोमीटर की यह रोड़ अभी तक नही बनी है और न ही पानी के कोई व्यवस्था यहां पर नही है। जिसको लेकर यहा के ग्रामीणों के चुनाव में किसी भी दल के नेता को गांव पायरी में चुनाव प्रचार के लिए नहीं घुमने देगे, आगर विधानसभा क्षेत्र में लगातार, विधायक भी बिजेपी का है, गांव में बंजारा समाज के लोग निवास करते हैं, इस बार कांग्रेस, भाजपा नेता की मुसकिले बड़ा सकते हैं।

यह पूरा गांव बंजारा समाज मे आता है और यहां लगभग 400 करीब वोटर है जिन्होंने 28 नवम्बर के को होने वाले विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को वोट नहीं करने का फैसला लिया है साथ ही गांव से तीन किलोमीटर दूर पचेटी सड़क के नजदीक बाहर 2 बेनर लगाया है जिस पर लिखा है सड़क और पानी नही तो वोट नही यहाँ के ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जब चुनाव आता है तब नेता गांव में वोट लेने के लिए कई वादे करते है जिसके बाद न तो नेता गांव में आता  है  ओर न ही वादा पूरा नही किया।