Loading...
अभी-अभी:

गढ़ा डेम निर्माण में किसानों को कम मुआवजा दिए जाने के मामले में ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

image

Aug 21, 2018

युवराज गौर : करोड़ों की लागत से बनने वाले गढ़ा डैम निर्माण में किसानों को कम मुआवजा दिए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज ग्राम गढ़ा सहित आसपास के अन्य ग्रामों में रहने वाले ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर थाना चौक से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मुआवजे की राशि बढ़ाए जाने की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि डैम निर्माण के लिए उनकी जो कृषि भूमि अधिग्रहित की गई है, जिसके बदले दिया जाने वाला मुआवजा काफी कम है। मुआवजा प्रदान किए जाने में शासन की गाईड लाईन को भी ध्यान में नहीं रखा गया और कई किसान ऐसे है, जिन्हें पर्याप्त मुआवजा नहीं देते हुए काफी कम मुआवजा दिया गया है, जो सीधे-सीधे किसानों के साथ भेदभाव किए जाने की ओर इशारा कर रहा है।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पर्याप्त मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी भी दी है। किसानों का यह भी कहना है कि उनकी भूमि 100 प्रतिशत सिंचित है, जिसे बांध में डूबोकर क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती। प्रभावित क्षेत्र के किसानों को भ्रम में रखकर इसका सर्वे कराया गया और अधिकारियों द्वारा बताया गया था कि उक्त स्थान पर बैराज बनाए जाने की योजना है। क्षेत्र के कृषकों तथा ग्राम पंचायत को सूचना दिए बगैर सर्वे कराना विसंगतिपूर्ण है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके पूरे क्षेत्र में मात्र विधायक हेमन्त खण्डेलवाल की जमीन का ही डायवर्शन है कई किसान अपनी जमीन का डायवर्शन करना चाहते थे परंतु अधिकारियों ने बेन होने की बात कहकर डायवर्शन नही किया जिससे उन्हें कम मुआवजा मिल रहा है और विधायक जी को ज्यादा।