Loading...
अभी-अभी:

ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया बैनर कहा सड़क नहीं तो वोट नहीं

image

Nov 14, 2018

रवि पाटीदार : जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे ही अब आम जनता का आक्रोष पार्टियों के प्रति देखने को मिल रहा है। सालों बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों की मांगे पूरी नहीं होने पर अब विरोध के सुर सुनाई देने लगे हैं। हम बात कर रहे हैं बागली तहसील के ग्राम मुखापिपल्या के खेड़ा गांव की जहा पर जनता ने इस बार आगामी चुनाव में मतदार का बहिष्कार करते हुए एक संकल्प पत्र तैयार किया है।

जिस पर सभी गांव के ग्रामीणों ने अपने-अपने हस्ताक्षर किए हैं और प्रण लिया है कि इस बार वह आगामी मतदान दिवस पर किसी भी दल को अपना मत नहीं देंगे। खेड़ा गांव एवं खोती  मे लगभग 500 मतदाता है यहां के ग्रामीण विगत कई वर्षों से जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से हाईवे मार्ग से गांव तक के पहुंच मार्ग के पक्के  निर्माण की मांग कर रहे हैं।
लेकिन हर बार उन्हें झूठा आश्वासन ही मिला है और आज तक मार्ग का पक्का निर्माण नहीं हो पाया है 

ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा 7 माह पूर्व ग्राम पंचायत से लेकर जनपद, एसडीएम ,कलेक्टर ,विधायक, सांसद तक मार्ग के पक्के निर्माण को लेकर आवेदन देकर मांग की गई थी लेकिन जिस के बावजूद भी किसी ने भी इस और ध्यान देना उचित नहीं समझा जबकि आवेदन में स्पष्ट कर दिया गया था कि आगामी चुनाव में सभी ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार कर सकते हैं इसके बाद भी जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझा जिसके चलते अब गांव खेड़ा व खोती  के ग्रामीण काफी नाराज है और उन्होंने संकल्प ले लिया है कि मतदान दिवस पर मतदान का बहिष्कार करेंगे और इसी के लिए ग्रामीणों द्वारा गांव के मुख्य मार्ग पर बड़े-बड़े विनर लगा दिए गए हैं जिस पर स्पष्ट रुप से लिखा है कि सड़क नहीं तो वोट नहीं के साथ ही गांव की हर दीवारों पर पेंपलेट भी चिपका दिए हैं। सभी ग्रामीणों ने एक सुर में कहा है कि इस बार यहां की जनता मतदाता किसी भी दल के नेताओं को मतदान नहीं करेगा और पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा।