Loading...
अभी-अभी:

निवालीः कस्तूरबा कन्या आश्रम निवाली में सहायक आयुक्त का दौरा

image

Apr 16, 2019

सचिन राठौड़- कस्तूरबा कन्या आश्रम निवाली में सहायक आयुक्त द्वारा शाम 6:00 बजे बाद किए गए दौरे को लेकर कस्तूरबा आश्रम की निर्देशिका ने सवाल खड़े करते हुए इसकी शिकायत करने की बात कही है। वहीं सहायक आयुक्त ने कहा है कि वह सिर्फ आश्रम के कार्यालय में काम कर रहे थे, इसलिए नियम के विरुद्ध कुछ भी नहीं और आश्रम प्रबंधन अपने द्वारा की गई अनियमितताओं के उजागर होने के डर से इस तरह की शिकायत कर रहा है।

शाम के 6:00 बजे बाद आश्रम में आना नियमों के विरुद्ध

कन्या कस्तूरबा आश्रम निवाली में सहायक आयुक्त द्वारा 5:45 पर पहुंचकर लगभग 8:00 बजे तक आश्रम में रहने के मामले को लेकर आश्रम की निर्देशिका ने शिकायत करने की बात कहते हुए कहा कि शाम के 6:00 बजे बाद आश्रम में आना नियमों के विरुद्ध बताया है  और इसकी हम शिकायत करेंगे। 11 अप्रैल को शाम 6:00 बजे के लगभग बजे के बाद बड़वानी सहायक आयुक्त विवेक पाण्डेय अचानक पंहुच गए और ऑफिस के कागजात खंगालना शुरू कर दिए और लगभग रात 8:00 बजे तक आश्रम में ही रुके रहे। आश्रम के मेन गेट पर लगे सीसीटीवी फुटेज से भी यह साफ-साफ दिख रहा है कि सहायक आयुक्त शाम के 6:00 बजे के लगभग पहुंचे और रात्रि 8:00 बजे के आसपास वहां से रवाना हुए।

अनियमितताओं को छुपाने के लिए लगाये जा रहे इस तरह के आरोप

वहीं  सहायक आयुक्त कहते हैं कि आश्रम में कई तरह की अनियमितताएं सामने आई हैं, जिसको छुपाने के लिए इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, 11 तारीख को सूचना मिली, 12 तारीख  भोपाल पंहुच कर, आश्रम की मांगों के संबंध में रिपोर्ट देना था, लेकिन दिन में बड़वानी मीटिंग होने के कारण उन्हें समय नहीं मिला। मीटिंग करीब 4.30 बजे समाप्त हुई, जिसके बाद वे तुरन्त निवाली रवाना हुवे थे। जहां उनके  साथ महिला कर्मचारी भी मौजूद थीं। वहीं पाण्डेय ने बताया कि वो किसी निरीक्षण पर नहीं थे। आश्रम के बाहर कार्यालय गए जहां दस्तावेज देख जानकारी बनाई। पाण्डेय ने कहा कि आश्रम में कई प्रकार की अनियमितता है जिन्हें हर बार छुपाने का प्रयास किया जाता है। अभी भी बहुत कुछ सामने आया है जिसे घुमाने के लिए इस प्रकार के आरोप लगाए जा रहे हैं। अगर आश्रम में सीसीटीवी है तो उसने सब सामने आ जाएगा।