Loading...
अभी-अभी:

महिला की मौत के बाद जागा प्रशासन, शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही

image

Dec 18, 2019

राज बिसेन : रोड एक्सीडेंट में एक स्कूल शिक्षिका की मौत हुई थी जिसके बाद प्रशासन की नींद खुली और बालाघाट शहर के भटेरा रोड पर किये गए अतिक्रमण को हटाने आज कार्यवाही की गई। जिसमें राजस्व के अलावा नगरपालिका, पुलिस एवं विद्युत विभाग का अमला शामिल रहा।

अतिक्रमण कर बनाए गए मंदिर को जिला प्रशासन द्वारा हटाया
क्या झोंपड़ी क्या कच्चे पक्के अतिक्रमण जो भी कार्यवाही की जद में आये सभी को तोड़ दिया गया। विवाद की स्थिति उस समय उत्पन्न हुई जब अतिक्रमण कर बनाए गए मंदिर को जिला प्रशासन द्वारा आज हटाया गया। इस कार्यवाही से पूर्व मंदिर में स्थापित मूर्ति को विधिवत पूजा के बाद सम्मान के साथ हटाया गया और उसके बाद जेसीबी मशीन से अवैध रूप से बनाए गए मंदिर को सडक से हटा दिया गया है।

दुर्घटनाओं में बहुत लोगों की जान गई...
भटेरा रोड पर बनाया गया अवैध मंदिर आवागमन में भारी परेशानी पैदा कर रहा था और इसके कारण दुर्घटनाओं में बहुत लोगों की जान भी चली गई थी। अवैध रूप से संचालित इस मंदिर के संचालक एवं पुजारी मुन्ना बर्वे द्वारा इस मंदिर में अवैध रूप से गाय पाली जा रही थी। एसडीएम के.सी.बोपचे ने बताया कि यह कार्यवाही पूर्व निर्धारित थी । तीन चार दिन पहले इसी रोड पर सड़क हादसे में एक महिला टीचर की मौत हो गई थी। कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। मन्दिर तोड़ते समय थोड़ा विवाद हुआ था बाकी कार्यवाही शांति पूर्ण रही।