Loading...

जल्द ही शुरु होगा जल बिहार परिसर स्थित स्वर्णरेखा नदी में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट

image

Nov 23, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर के जल बिहार परिसर स्थित स्वर्णरेखा नदी में जल्द ही वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के शुरू होने के कयास लगाए जा रहे हैं फिलहाल बिजली का कनेक्शन नहीं मिलने से सीवर के पानी को फिल्टर नहीं किया जा सका है बोट क्लब प्रभारी का कहना है कि जल्द ही बिजली का कनेक्शन उन्हें मिल जाएगा और उसके बाद 2 सप्ताह में पानी भरने का काम बोट क्लब पर शुरू होगा जिसके बाद लोग नौका बिहार का आनंद ले सकेंगे।

दरअसल नगर निगम ने बिलासपुर की कंपनी से बैजा ताल के पास वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया है जिसकी लागत करीब एक करोड़ रुपए आई है बिजली कनेक्शन नहीं मिल पाने के कारण पानी की टेस्टिंग का काम रुका हुआ है बारादरी से लक्ष्मी बाई समाधि तक बोट क्लब में सीवर के पानी को ट्रीट करके इसमें भरा जाएगा बोट क्लब प्रभारी का कहना है कि पानी पुरानी बावड़ी से इटालियन गार्डन तक पहुंचेगा और वहाँ से प्लांट तक जाएगा उसके बाद इस पानी को फिल्टर किया जाएगा।

नगर निगम की योजना है कि फिल्टर पानी का इस्तेमाल भवन निर्माण और फैक्ट्रियों के लिए भी हो सकता हैं लेकिन वह भविष्य की योजना है पहले वोट क्लब को दोबारा शुरू करने पर उनका पूरा ध्यान है साथ ही वोट क्लब की खराब पड़ी वोट को भी ठीक कराया जा रहा है यदि सब कुछ ठीक रहा तो अगले महीने लोग बोट क्लब में नाव की सैर का आनंद ले सकेंगे।