Loading...
अभी-अभी:

स्कूल की जमीन पर लगवाए ईट के भट्टे, तहसीलदार ने झाड़ा पलड़ा

image

May 11, 2018

रायसेन में स्कूल की जमीन पर अवैध ईट भट्टे लगाये जा रहे है जब रक्षक ही अगर भक्षक बन जाए तो आप क्या करेंगे जी हाँ ऐसा ही एक मामला रायसेन जिले के सुल्तानपुर तहसील के ग्राम पंचायत बेरखेड़ी के ग्राम पीपल खेड़ी में देखने को मिला जहां स्कूल से महज 20 फीट की दूरी पर नायब तहसीलदार मनीराम कोडर ने अपने चहेते ईट भट्टे मालिक बुंदेल सिंह ठाकुर को लाभ पहुंचाने के लिये स्कूल की जमीन पर ही ईट भट्टे लगवा दिए और आलम यह है कि जब उनसे इस विषय में बात करने की कोशिश की तो नायब तहसीलदार भड़क गए और उन्होंने बाइट देने से मना कर दिया और उठ कर चले गए।

जी हां हम बात कर रहे हैं ग्राम पंचायत बेरखेड़ी कला जनपद पंचायत बाड़ी की जहां पीपल खेड़ी ग्राम में नायब तहसीलदार मनीराम कोडार ने ईट भट्ठे संचालक बुंदेल सिंह ठाकुर को लाभ दिलाने के लिए स्कूल की जगह पर अवैध तरीके से ईंटों के भट्टे लगवा दिए जब उनसे मीडिया ने बात करनी चाहिए और बाइट लेने की कोशिश की तो नायब तहसीलदार महोदय भड़क गए और अपनी कुर्सी से उठ कर चले गए उनका कहना है कि आपको जो खबर चलाना है चला दो मैं बाइट नहीं दूंगा आप खुद ही अधिकारी बन जाओ।

वही जब इस मामले में तहसीलदार चंद्रशेखर श्रीवास्तव से बात की और उनको बताया कि बुंदेल सिंह ठाकुर का कहना है कि हमने तहसील से राजस्व की भूमि है की अनुमति ली है तब तहसीलदार महोदय का कहना था कि हमारे यहां से कोई भी अनुमति नहीं दी गई है और मैं अभी जांच दल भेजूंगा अगर अवैध तरीके से ईंट भट्टा पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई करूंगा वही बुंदेल सिंह ठाकुर का मीडिया से कहना है कि नायब तहसीलदार साहब ने कहा है कि पूरे मीडिया वालों के कान पकड़ कर ले आओ मैं उनको बताऊंगा तहसील में परमिशन है कि नहीं अब जब अधिकारी ही भ्रष्ट हो जाएंगे और स्कूल जैसी पवित्र मंदिर पर अगर कब्ज़ा करके ईट भट्टे चलाने की कोशिश करेंगे तो बच्चे अपना भविष्य बनाने पढ़ने कहां जाएंगे वही जिम्मेदार अधिकारी ने बाइट देने से मना कर दिया।