Loading...
अभी-अभी:

जब अटक गई डोर, तिरंगे को निहारते रहे सब, जिले के आला अधिकारी हुए पानी पानी

image

Aug 16, 2018

महेश कुमार - अनुपपुर जिले में समय पर  ध्वजारोहण नही हो सका ऐसा क्यों हुआ यह भी हम आपको बताते हैं बगैर राष्ट्रीय ध्वज फराये राष्ट्रगान के साथ सलामी दी गई राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के लिये जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह तिरंगा ध्वज की डोर हर सम्भव कोशिश कर खीचती रही लेकिन ध्वज नही फहर सका दोबारा ध्वज को उतारक ठीक ठाक गांठ मारी गई सब कुछ सही करने के बाद तिरंगे को चढ़ाया गया उसके बाद जब तक जिला पंचायत अध्यक्ष ध्वज फहराने के लिये डोर खिंचती तब तक सहयोग के लिये खड़े आरक्षक ने डोर खींचकर ध्वजा को फहरा दिया।

सवाल यह है कि कई दिनों से  तैयारियाँ की जाती हैं  जिले के अन्य विभाग के अधिकारी हफ्ते भर से जनहित के काम काज ठप करके तैयारियों के जायजा लेते रहे हैं और आज जिले के आलसी अधिकारियों के लापरवाह रवैया का पोल तिरंगें ने खोल कर रख दी।

हालांकि हमारा तिरंगा अधिकारियों के हाँथ पैर फुला लिया तब जाकर लहराया ध्वजारोहण में हुई गड़बड़ी की शहर में तीखी प्रतिक्रिया है जिस समय यह वाक्या हुआ उस समय अनूपपुर के भाजपा विधायक रामलाल रौतेल जिले के आला अधिकारी, जिले के शहीदों के परिजन, लोकतंत्र सैनानी और भारी संख्या में जन समुदाय छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें हैं।