Loading...
अभी-अभी:

जहां आज बच्‍चों को तरह-तरह की मिठाइयां बाटी गई वहीं अमानगंज में बच्‍चों को मिला घटिया खाना

image

Aug 15, 2018

पुष्‍पेन्‍द्र विश्‍वकर्मा - आज जहां प्रत्‍येक विद्यालयों मे बच्‍चों को तरह तरह की मिठाइयां बांटी गई और मप्र शासन के निर्देशानुसार स्‍कूलों मे बच्‍चों के लिए विशष्‍ट भोज का भी प्रबंध किया गया तो वहीं पन्‍ना के अमानगंज के प्राथमिक शालाओं मे आज भी प्रतिदिन की भांती उसी घटिया खाना से बच्‍चों को अपना पेट भरना पड़ा जो कि उन्‍हे रोज मिलता है बताया गया कि पन्‍ना जिले के समस्‍त प्राथमिक और माध्‍यमिक शालाओं के मिड डे मिल का ठेका एक घनश्‍याम सेवा संस्‍थान नामक संस्‍था ने लिया जिसके बारे मे विद्यालय प्रबंधन या संकुल प्राचार्य को कोई जानकारी नहीं हैं।

एनजीओ द्वारा जिले के समस्‍त विद्यालयों के लिए देबेन्‍द्रनगर मे एक दिन पूर्व भोजन तैयार किया जाता है और गाडी के माध्‍यम से दूसरे दिन मध्‍यान विद्यालयों तक पहुंचाया जाता है जो कि गुणवत्‍ताहीन होता है और साथ ही कभी कच्‍चा तो कभी सडा होता है और तो और कभी कम भी पड जाता है वहीं रसोइया लक्ष्‍मी रैकवार ने बताया कि एनजीओ वाले डिब्‍बों मे भरकर गाडी से खाना रख जाते है लेकिन समस्‍या तब बनती है जब खाना कम हो जाता है तो पुजा-पुजा कर बच्‍चों को खिलाना पडता है और बचने पर फेंका जाता है।

वहीं बच्‍चों का कहना है कि अभी एक साल से हमे जो खाना मिल रहा है वह बहुत खराब रहता है कभी कच्‍चा रहता है तो कभी सड़ भी जाता है जिसे हम नहीं खाते आज भी जो खाना मिला है उसमे पूडी बहुत कडी है और सब्‍जी पानी-पानी है खीर मे दूध की जगह सिर्फ पानी है कभी हमे खाना कम भी पड जाता है तो हमे पुजा पुजा कर खाने को दिया जाता है।