Loading...
अभी-अभी:

केंद्रीय मंत्री के विरोध में कल रहेगा आलोट बंद, काले झंडे दिखाकर करेंगे प्रदर्शन

image

Sep 27, 2018

राकेश मेवाड़ा - रतलाम जिले के आलोट में केंद्रीय मंत्री थावरचंद जी गहलोत के विरोध में सपाक्स एवं जन-शक्ति मंच के कार्यकर्ता करेंगे कल आलोट बंद। आरक्षण को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। 26 सितंबर रविवार को सपाक्स एवं जनशक्ति मंच के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई जो कि आलोट नगर के अंबेडकर भवन में रखी गई है। बैठक में पूर्व डिप्टी कलेक्टर हरिसिंह चंदावत ने आरक्षण  संबंधित जानकारीयां बताई,  वही कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद केंद्र सरकार ने आरक्षण के लिए जो अध्यादेश लाए हैं उसका हमारा विरोध है।

काले झंडे लगाकर करेंगे विरोध प्रदर्शन

बता दें कि 28 तारीख को केंद्रीय मंत्री थावरचंद जी गहलोत के आलोट नगर में नवोदय विद्यालय के लोकार्पण के लिए आएंगे। तो हमारा थावरचंद के विरोध में सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखकर एवं आलोट बंद रखकर उनके आलोट आगमन का विरोध किया  जाएगा एवं अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर काले झंडे भी लगाए जाएंगे। बैठक में आगामी 30 सितंबर को भोपाल में अधिक से अधिक संख्या में सपाक्स द्वारा आयोजित महासम्मेलन में आलोट क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया है।