Loading...
अभी-अभी:

अवैध हथियारों की तस्करी करते महिला हथियार तस्कर गिरफ्तार

image

Aug 31, 2018

विजय शर्मा : बड़वानी में हरी साड़ी में नजरें झुकाए बैठी इस महिला को देख कर आपको यह कोई मासूम और पीड़ित महिला नजर आ रही होगी लेकिन सावधान हो जाइए इस महिला की मासूमियत और चेहरे पर ना जाये जब हम आपको इसकी सच्चाई दिखाएंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे।

दरअसल यह नजारा पलसूद पुलिस थाने का है जहां पर इस महिला लीलाबाई उम्र 40 वर्ष निवासी पलसूद को अवैध हथियारों की तस्करी में गिरफ्तार किया गया है और पुलिस को इसके पास से 32 बोर की 5 पिस्टल जप्त हुई, इसका साथी पुरुष हथियार तस्कर भागने में सफल रहा लेकिन इस तरह महिला हथियार तस्कर पकड़ाने की बात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई पुलिस के अनुसार उन्हें मुखबिर की सूचना पर मिली थी कि कुछ लोग हथियार लेकर सेंधवा की तरफ जा रहे हैं।

जब हम ग्राम रेवजा की ओर जाने लगे तो एक महिला और पुरुष जाते दिखे महिला के पास थेली थी जब हमने उसे पकड़ो और तलाशी ली तो थैली में 32 बोर की 5 पिस्टल मिली लेकिन उसका साथी देपालसिह निवासी उंडीखोदरी हमें देख कर दूर से ही भाग खड़ा हुआ थाना प्रभारी भी मानते हैं कि उन्होंने इससे पहले आर्म्स एक्ट में किसी महिला को गिरफ्तार नहीं किया इस बात की भी संभावना जताई जा रही है की हथियार तस्करों द्वारा तस्करी के लिए अब महिलाओं का भी उपयोग किया जा रहा होगा जिससे आसानी से हथियारों की तस्करी हो सके, खेर पुलिस का कहना है की आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी और चुनाव को देखकर वह और भी सख्ती बरतेगी।