Loading...
अभी-अभी:

डिंडोरीः तेजस्वनी कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्ति के लिए महिलाएं छिंदवाड़ा रवाना, कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी

image

Dec 20, 2019

शिवराम बर्मन - डिंडोरी में तेजस्विनी समूह की महिला महासंघ कार्यक्रम के तहत जिले की 20 महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए छिंदवाड़ा रवाना किया गया। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में प्रशिक्षण के लिए जा रही महिलाओं को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि तेजस्वनी कार्यक्रम के तहत जिले में कोदो कुटकी से न्यूट्री बैटरी निर्माण की दो नई यूनिट स्थापित की जा रही है। तेजस्वनी नारी विकास महिला संघ डिंडोरी तथा रानी अवंती बाई तेजस्विनी महिला संघ इन नई यूनिटों को जिले के ग्राम शाहपुर एवं घाना घाट में संचालित करेंगे। महिलाओं के इस दल को प्रशिक्षण के लिए छिंदवाड़ा जिले के तामिया ब्लॉक में स्थित विज्ञान सभा प्रशिक्षण केंद्र भेजा गया है।

यूनिटों के स्थापित होने से जिले भर की सैकड़ों महिलाओं को मिलेगा रोजगार

ज्ञात हो कि जिले के शहपुरा विकासखंड में पहले से ही तेजस्वनी जागृति महिला संघ एक यूनिट संचालित कर रहा है, जिसमें जिले में बहुतायत मात्रा में पाई जाने वाली फसल कोदो कुटकी से कई प्रकार के उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है। जिसे जिले सहित राज्य के कई बड़े शहरों में सराहा गया है। तेजस्वनी रूरल डेवलपमेंट के प्रबंधक ने बताया कि इन यूनिटों के स्थापित होने से जिले भर की सैकड़ों महिलाओं को रोजगार मिलेगा, जिससे वह आत्मनिर्भर होकर अपना और परिवार का भरण पोषण कर सकेंगे।