Loading...
अभी-अभी:

पुलिस भर्ती में हाइट के लिए फाइट कर रही युवतियों ने माँ अहिल्या के चरणों में सौंपा ज्ञापन

image

Jul 26, 2018

संदीप मिश्रा  - इंदौर के राजवाड़ा पर प्रदेश सरकार कि सद्बुद्धि के लिए पुलिस भर्ती में हाइट के लिए फाइट कर रही युवतियों ने माँ अहिल्या के चरणों में ज्ञापन सौपा और प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए प्रदेश के अलग अलग जिलों से आई युवतियों ने प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया दरअसल सितंबर 2016 मध्यप्रदेश पुलिस परीक्षा का आयोजन हुआ जसमे तकरीबन 1 हज़ार लड़कियां ऐसी रही जिन्होंने रिटन फिजिकल एग्जाम तो क्लियर कर लिया लेकिन जब फिटनेस टेस्ट में हाइट में महज 3 सेंटीमीटर से सभी लड़कियों को रिजेक्ट कर दिया उसके बाद से ही लगातार प्रदर्शन हुए।

हाइट 158 cm से घटाकर 155 cm की गई

भोपाल सेंट्रल जेल में कुछ लड़कियों को गिरफ्तार कर भेजा भी जिसके बाद मेडिकल टेस्ट के लिए केबिनेट में संशोधन किया गया जिसमे नियमनुसार हाइट 158 सेंटीमीटर से घटाकर 155 सेंटीमीटर कर दी गयी है लेकिन ये नियम अब अगली एक्साम में क्वालिफाय होने वाली युवतियों के लिए मान्य होगा इसी नियम में बदलाव के लिए राजवाड़ा पर एकत्रित हुई सभी एक्साम देने वाली युवतियों ने जमकर नारेबाजी कर माँ अहिल्या के चरणों में प्रदेश सरकार कि सद्बुद्धि के लिए ज्ञापन सौपा।

मांगे पूरी न होने पर सीएम के बगले का किया जायेगा घेराव

प्रदर्शन कर रही युवतियों का कहना है कि लगातार प्रदर्शन करने के बाद सरकार ने हमारी बात तो मानी लेकिन इसका फायदा हमें नहीं मिल पाया जो नियम बनाया गया वो अगली परीक्षा से लागू होगा अधिकतर लड़किया गरीब  तबके से बार बार एग्जाम देकर फिजिकल टेस्ट नहीं दे सकती इसलिए ये मांग कर रहे है कि प्रदेश में जो 1 हज़ार युवतियां है जो पुलिस भर्ती में सिलेक्ट हो गयी है लेकिन बस 3 सेंटीमीटर हाइट से उनका भविष्य खराब किया जा रहा है वो खराब ना हो यदि हमारी मांगे नहीं मानी गयी तो सीएम शिवराज के बगले का घेराव किया जाएगा।