Loading...
अभी-अभी:

यातायात पुलिस के साथ महिलाओं ने तिलक लगाकर लोगों को हैलमेट लगाने की दी समझाइश

image

Jul 13, 2018

जी हां आपने ट्रैफिक पुलिस को लोगों का चालान बनाते और नियमों का पालन ना करने के दौरान कार्यवाही करने देखा और सुना होगा। लेकिन आज हरदा में यातायात पुलिस और नगर की कुछ समाजसेवी महिलाओं ने नगर दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के पास इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर वाहन चालकों को तिलक लगाकर हैलमेट लगाने और शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की समझाइश दी गई।

सड़को पर होने वाले हादसों में अक्सर हैलमेट नही होने से दुर्घटना के दौरान वाहन चालकों की मौत हो जाती है। इसी बात को ध्यान में रखकर यातायात पुलिस ने नगर की समाजसेवी महिलाओं के साथ मिलकर एक अनूठी पहल की जिसमें पुलिस के साथ बिना हैलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले लोगों से गांधीगिरी करते हुए। उनके चालान बनाने की बजाय उन्हें तिलक लगाकर हैलमेट पहनकर अपना जीवन और सफर सुरक्षित करने का निवेदन किया गया।यातायात पुलिस की इस अनूठी पहल की पूरे नगर में प्रसंशा की जा रही है।वही बिना हैलमेट वाहन चलाने वाले लोगों में शर्मिंदगी महसूस की जा रही हैं।