Loading...
अभी-अभी:

शासकीय माध्यमिक विद्यालय फरदुआ स्कूल मे बच्चों से कराया जा रहा है काम

image

Sep 26, 2018

अर्पित गुप्ता - एक ओर भारत सरकार शासकीय विधालयो को बेहतर बनाने व बच्चों को सुविधाये देने में भरपूर प्रयास में लगी है मामला दबोह क्षेत्र से लगभग 10 कि.मी की दूरी पर स्थित फरदुआ गांव का है जहां पर अंचल के ग्राम फरदुआ में विधालय के हेडमास्टर श्यामू उपाध्याय की तानाशाही के चलते बच्चों से स्कूल में पढ़ाई न कराते हुये बच्चों से कुल्हाड़ी से लकड़ी एवं काँटेदार झाड़ियां कटवाकर स्कूल के आसपास लगवाई जा रही हैं जब मीडिया टीम ने कवरेज किया तो हेडमास्टर ने कवरेज करने से रोका और अभद्रता भी की औऱ स्कूल का कोई भी कवरेज हमारी बिना अनुमति के नही करोगे वरना ठीक नही होगा।

मध्यान भोजन में भी कर रहे घपला

जब बच्चों को इसारा किया तो बच्चे काम छोड़कर कक्षा में भाग खड़े हुए, बच्चों ने बताया कि स्कूल में चपरासी न होने के कारण सारा काम बच्चों को ही करना पड़ता हैं व पालको का भी कहना है कि स्कूल में पढ़ाई की जगह काम कराया जाता है जिससे बच्चे स्कूल जाने को तैयार नही होते है स्वसहायता समूह के ठेकेदार अपनी जेबें भर सरकार को मुंह चिढ़ाते नजर आ रहे है हर जगह धांधली मची हुई है जब बच्चों ने बताया कि मध्यान भोजन नही मिलता है मिलता भी है तो चावल में कंकड मिले रहते है और कभी भी मीनू के हिसाब से माध्यान भोजन नही मिलता हैं। बच्चों को ठेकेदार और शिक्षकों की मिली भगत से मध्यान भोजन नही मिल रहा है।

शिक्षको ने लगाया शौचालय में ताला

सभी विधालयों में छात्र छात्राओं के लिये शौचालय बनाये गये है लेकिन इन स्कूलों में या तो शिक्षको द्वारा शौचालयो में ताले डाल दिये हैं औऱ जिनमें ताले नही डले हैं उनकी साफ सफाई नही की जाती हैं जिससे शौचालयो में गंदगी फैली हुई हैं ठेकेदार द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों के मुह का भी निवाला छीना जा रहा है और प्रशासनिक अधिकारी कुंभकर्ण की नींद सो रहे हैं, वही गांव के कुछ दबंग लोगों ने स्कूल की जमीन पर कब्जा कर लिया है। साथ ही कक्षा में लकड़ियों का भंडार लगा हुआ था।