Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के इलाकों का चोर बंदर गिरफ्तार

image

Mar 2, 2019

इरफान खान- कोतवाली पुलिस ने छत्तीसगढ़ के पेण्ड्रा थाने में गिरफ्तार हुए 25 वर्षीय सुमित कंजर उर्फ बंदर को 50 हजार की चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। 25 वर्षीय बंदर पिछले 8 से 10 सालों से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रांतों में चोरी व राहजनी की घटनाओं में शामिल रहा है। कई मामलों में उसे सजा पड़ी है। कोतवाली पुलिस की पूछताछ जारी है, संभवत: दर्जनों मामलों का खुलासा हो सकता है।

पुलिस ने टीम बनाकर और घात लगाकर चोर को घर दबोचा

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद अंतर्गत मीरगंज के रहने वाले सुमित कंजर उर्फ बंदर ने अपने होने वाले ससुर के साथ मिलकर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 14 दिसम्बर को थाना सिंहपुर ग्राम पड़मनिया के सुनील गुप्ता के दो पहिया वाहन से 50 हजार रूपये पार किये थे। जिसकी शिकायत तत्काल पीड़ित द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। घटना के बाद से ही पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी, एसआई एम.पी. अहिरवार, रामराज पाण्डेय, रजनीश तिवारी, मनहरण पाण्डेय, कन्हैया लाल व संजय उपाध्याय की संयुक्त टीम मामले की पड़ताल में लगी थी। अंतत: चोरी के ही आरोप में बीते दिवस छत्तीसगढ़ के पेण्ड्रा थाने की पुलिस ने कथित आरोपी को पकड़ा। जिसे कोतवाली पुलिस वहां से पकड़कर गुरूवार को शहडोल लेकर आई, जिसके बाद पीडि़त से इसकी शिनाख्त करवाई गई।

12 वर्ष की उम्र से ही अपराध की दुनिया में हो गया था शामिल

पुलिस सूत्रों की माने तो, सुमित सिसोधिया उर्फ बंदर नामक कथित आरोपी 12 से 15 वर्ष की उम्र से ही अपराध की दुनिया में उतर गया था। मध्यप्रदेश के पन्ना, छतरपुर सहित बुढ़ार व कोतवाली में तो उसके मामले दर्ज हैं ही, छत्तीसगढ़ के पेण्ड्रा और मरवाही में कई मामले दर्ज हैं। आरोपी को कोतवाली लाने के बाद विभिन्न थानों में दर्ज कथित आरोपी के मामले खंगाले जा रहे हैं। पेशेवर लूट, चोरी व राहजनी करने वाले कथित आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है, जिससे और भी खुलासे होने की संभावना है।