Loading...
अभी-अभी:

अधूरा 'अटल एक्सप्रेस वे' बना लोगों के लिए मुसीबत, धूल के गुबार से जीना दुस्वार

image

Apr 10, 2019

विनोद आर्य : सागर जिले की सुरखी विधानसभा का जैसीनगर इलाके की एक सड़क मुसीबत का सबब बनी है। जैसीनगर को भापेल से होते हुए सागर से जोड़ने वाली रोड का काम पिछले कई दिनों से बंद पड़ा है। 66 करोड़ से बनने वाली इस सड़क का नाम अटल एक्सप्रेस वे रखा था। आलम यह है कि लगभग 50 गांव को जाने वाले मुसाफिरों को अब अच्छी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। 

आये दिन हो रहे एक्सीडेंट 
वहीं मोटरसाइकिल से जाने वालों के आये दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं, यहाँ तक कि बस चलाने में ड्राइवरों को पसीने छूट रहे हैं। नाराज लोगो ने तहसीलदार को एक ज्ञापन दिया है कि यदि सड़क का काम शुरू नही हुआ तो  चुनाव का बहिस्कार करेंगे। चुनाव के बहिष्कार की बात आने पर प्रसाशन सकते में है। तहसीलदार का कहना है कि यह चुनाव बहिष्कार का मामला गम्भीर है। कलेक्टर और सम्बन्धितों को इससे अवगत कराया जा रहा है।

धूल के गुबार से लोगों का जीना दुस्वार
सबसे ज्यादा मुसीबतों का सामना जैसीनगर भोपाल के बीच पड़ने वाले ग्राम सरखडी के लोगों को उठाना पड़ रहा हैं। रोड के किनारे पर ही लोगों की दुकाने खुली हैं, जो कि धूल के गुबार उठने से धूल से सनी रहती हैं और यहाँ बैठने वाले लोगों को धूल में सांस लेना तक दूभर हो गया हैं, गांव के लोगों को डर हैं कि इस धूल में सांस लेना से कहीं जानलेवा साबित ना हो जाये और उन्हें किसी प्रकार की बीमारी ना हो। सैकड़ों की संख्या में लोग इस रोड पर हादसों के शिकार हो चुके, कई लोंगो को गंभीर चोटों का सामना करना पड़ा हैं लोगों में जान माल का खतरा इस रोड पर बना रहता है। वहीं जो आंधी अधूरी सड़क बनी है उसमें से भी भ्रष्टाचार की बू आने लगी क्योंकि कई जगह-जगह रोड में दरारें और गड्ढे होने लगे हैं।

जैसीनगर तहसीलदार को ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
ऐसे में अब तंग आकर सरखड़ी गांव के लोगों ने जैसीनगर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें लोकसभा चुनाव से पहले रोड का काम पूरा नही होता हैं तो वह चुनाव का बहिष्कार करेंगे और इसकी पूरी जबाबदारी प्रशासन की  होगी। 

तहसीलदार बी.एस तोमर के मुताबिक
वहीं इस संबंध में तहसीलदार बी.एस तोमर का कहना है कि रोड नहीं बनने से होने वाली परेशानियों के कारण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करना एक गंभीर मामला है। मैं तुरंत ही इस मामले को अधिकारी के माध्यम से कलेक्टर महोदय को आज ही प्रेषित करूंगा, जिससे इस मामले में तत्काल कार्यवाही की जा सके।