Loading...
अभी-अभी:

अटल जी का वह स्कूल जहां ​शिक्षकों ने सहेज कर रखा उनका रजिस्टर

image

Aug 17, 2018

धर्मेंद शर्मा : भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के गुरुवार को निधन के बाद शुक्रवार को उनके स्कूल यानी गोरखी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों ने अपने प्रिय छात्र रहे वाजपेई जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस मौके पर हॉल के बाहर एक बड़ा चित्र लगाया गया था जहां शिक्षकों ने बारी बारी से अटल जी की याद में उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। गोरखी वही स्कूल है जहां अटल जी ने सन 1935 से लेकर 1938 तक कक्षा 6 से कक्षा आठ तक पढ़ाई की थी। स्कूल में उनकी याद में उस रजिस्टर को सहेज कर रखा है जिसमें अटल जी का नाम है इस रजिस्टर में अटल जी द्वारा 1938 में अपनी टीसी यानि स्थानांतरण सर्टिफिकेट का उल्लेख है हर साल इस रजिस्टर को देखने सैकड़ों लोग आते हैं।

काफी जर्जर हो चुके रजिस्टर को स्कूल प्रबंधन ने बड़ी हिफाजत से रखा हुआ है शिक्षकों ने अटल जी को याद करते हुए शासन से मांग की कि उनके स्कूल का नाम अटल जी के नाम पर हो तो वे और पूरा शहर उन्हें शिद्दत तक याद रखेगा।