Oct 3, 2021
विवेक शर्मा । बैरागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले भूमाफिया काफी हद तक सक्रिय हैं। उनकी सक्रियता तब ज्यादा बढ़ गई, जब उन्होंने किसानों के रास्ते को बंद करने का प्रयास किया।
सरकारी जमीनों पर भूमाफिया का कब्जा
बता दें कि, लगातार भूमाफिया सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे थे लेकिन जब इसकी भनक भोपाल एसडीएम मनोज उपाध्याय को लगी तब उन्होंने तत्काल रुप से टीम गठित कर इसकी विवेचना शुरू कर दी ।
5 करोड़ की सरकारी संपत्ति को भूमाफिया से कराया आजाद
पहले दिन एसडीएम मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया फिर दूसरे दिन उन्होंने तत्काल रुप से अतिक्रमण शाखा को सूचना देकर सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को तत्काल रुप से हटवाया। एसडीएम मनोज उपाध्याय ने लगभग 5 करोड़ से ज्यादा की सरकारी सम्पति को भू माफियाओं से आजाद कराया।