Loading...
अभी-अभी:

बालाघाट : खतरनाक तरीके से लकड़ी परिवहन कर रहा ट्रक जप्त

image

Apr 6, 2019

राज बिसेन : वन विभाग द्वारा बांस तथा लकड़ी परिवहन के लिए ट्रक किराये पर लिए जाते हैं। जिसके लिए तमाम तरह के नियम कायदे हैं जिनका पालन कराना वन विभाग की जिम्मेदारी है। परन्तु ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला जब शहर के एक जागरूक नागरिक ने परिवहन विभाग को इसकी सूचना देकर बताया कि एक ट्रक में खतरनाक तरीके से लकड़ियां भरकर ले जाई जा रही है।

बता दें कि लकड़ियों का पूरा भार डाले के ऊपर न होकर रस्सियों पर टिका है एवं माल ऊंचाई तक भरा हुआ है, जिससे कोई भी गम्भीर घटना घट सकती है। सूचना पर जिला परिवहन अधिकारी आर.एस. चिकवा ने उक्त ट्रक को रुकवाया और जांच की तो पाया कि ट्रक चालक के पास गाड़ी के कोई दस्तावेज मौजूद नहीं थे। फिलहाल आरटीओ ने ट्रक जप्त कर लिया है तथा ट्रक मालिक को वाहन के सभी वैध दस्तावेज सहित तलब किया है अन्यथा मोटर परिवहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।

इस पूरे मामले में वन विभाग की भूमिका भी सन्दिग्ध हो जाती है कि उसने नियम के मुताबिक लकड़ियां लोड क्यों नहीं करवाई तथा जिस ट्रक के डाले इतने जर्जर है उस पर ध्यान क्यों नहीं दिया।