Loading...
अभी-अभी:

नगर पालिका ने शहर को बना दिया कचराघर, लोगो का जीना हुआ मुहाल

image

Jul 14, 2018

नगर पालिका का काम वैसे तो शहर को स्वच्छ रखने का है, लेकिन भिंड नगर पालिका ठीक इसका उलट करते नजर आ रही है। नगर पालिका भिंड की वजह से शहर के मेला ग्राउंड के आसपास रहने वाले लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। दरअसल भिंड शहर में 39 वार्ड है इन वार्ड से रोजाना तकरीबन 40 टन कचरा निकलता है नगर पालिका के कचरा वाहन इस कचरे को गली मोहल्ले से एकत्रित करने के बाद कचरे से भरी गाड़ी को शहर के मेला ग्राउंड में जाकर उलट देते है। इस वजह से मेला ग्राउंड और उसके आसपास के इलाके में कचरे के ढेर लग गए है। 

यहां कचरे के बड़े-बड़े ढेर लग गए है आसपास के लोग उस कचरे की दुर्गन्ध से परेशान है कचरे के ढेर और उसकी बदबू से लोगोका जीना मुश्किल हो गया है स्थानीय लोगो ने कई बार प्रशासन ने इसकी शिकायत भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। नगर पालिका हर महीने शहर के साफ सफाई पर 20 लाख से ज्यादा का बजट खर्च करती है, लेकिन शहवासियों को इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है जब हमने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कलावती मिहोलिया से इसका जबाब जानना चाहा, तो उन्होंने जल्द ही इस समस्या का कोई ना कोई हल निकालने की बात कही है।