Loading...
अभी-अभी:

भिंड : पूरे शहर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, ​सिपाहियों के साथ सीआरपीएफ जवान भी शामिल

image

Apr 1, 2019

गिर्राज बौहरे : भिण्ड पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन के निर्देश पर आज देहात थाना तथा शहर कोतवाली थाना द्वारा पूरे शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में एक सैकड़ा से अधिक पुलिस के सिपाही और सीआरपीएफ के जवान साथ चल रहे थे।

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
दरअसल फ्लैग मार्च पुलिस द्वारा इसलिए निकाला गया क्योंकि पिछली साल 2 अप्रैल को हुए दंगे को अब पुलिस दोहराना नही चाहती,पुलिस का कहना है कहीं भी संदिग्ध अवस्था में व्यक्ति मिलता है तो उसको तुरंत हिरासत में लिया जाएगा।

जिला प्रशासन मुस्तैद
दरअसल पिछली साल 2 अप्रैल के हुए दंगे में सबसे ज्यादा ग्वालियर और चम्बल में ही असर देखा गया और प्रशासन के द्वारा इसीलिए अबकी बार कोई भी गलती न हो इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तेद है।

शांति समिति की बैठक आयोजित
आज शहर के देहात कोतवाली तथा सिटी कोतवाली दोनों थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें भिण्ड एसडीएम एच बी शर्मा और थाना प्रभारी द्वारा शहर में शांति और अमन चैन बनाए रखने की गणमान्य नागरिकों से अपील की गई।