Loading...
अभी-अभी:

भोपाल पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों में झड़प को लेकर शिवराज ने दिया बड़ा बयान

image

Apr 8, 2019

दुर्गेश गुप्ता : आयकर विभाग की चल रही कार्यवाई के दौरान भोपाल पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के बीच झङप हो गई और भोपाल पुलिस की दखलअन्दाजी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मौजूदा सरकार को जमकर घेरा है।

शिवराज के मुताबिक वक़्त है बदलाव का नारा देकर कांग्रेस सरकार सत्ता में आयी थी मगर यह केस बदलाव है। जब आयकर विभाग सबूतों के साथ कार्यवायी करता है कैश निकल रहा है कागजात ज़ब्त हो रहे है और मौजूदा सरकार आयकर विभाग का सहयोग करने के बजाय राज्यपुलिस भेजकर सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवानो का विरोध कर रहे है। आईटी की कार्यवाही को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। भ्रष्टाचार को बचाने का प्रयास कर रही है।

जो मध्यप्रदेश पहले शांति का टापू था आज कांग्रेस पार्टी ने सविंधान को ध्वस्त करने का अखाङा बना दिया है। आचार सहिंता लगी हुई है। आज मध्यप्रदेश में बगांल जैसा आलम देखने को मिला जो खेल पश्चिम बगांल की सरकार ने खेला था वही मध्यप्रदेश में खेला जा रहा है साथ ही शिवराज ने आयकर विभाग द्वारा जब्त राशि को मौजूदा सरकार द्वारा की 100 दिनों में चली कार्यप्रणालियों का परिणाम बताया है।